IND vs WI, 1st ODI: वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार 10वीं वनडे सीरीज अपने नाम करने उतरेगी टीम इंडिया

India vs West Indies, 1st ODI: भारत ने 2006/07 से लेकर अब तक वेस्टइंडीज के खिलाफ कोई भी इस प्रकार की सीरीज नहीं हारी है।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: December 14, 2019 04:41 PM2019-12-14T16:41:58+5:302019-12-14T16:41:58+5:30

India vs West Indies, 1st ODI: 10th consecutive series win against west indies, Records / India vs West Indies / One Day Internationals / Series Results | IND vs WI, 1st ODI: वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार 10वीं वनडे सीरीज अपने नाम करने उतरेगी टीम इंडिया

IND vs WI, 1st ODI: वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार 10वीं वनडे सीरीज अपने नाम करने उतरेगी टीम इंडिया

googleNewsNext

भारत ने 15-22 दिसंबर के बीच वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। पहला मुकाबला रविवार को चेन्नई के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है। भारत ने मेहमान टीम के खिलाफ टी20 सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी, अब टीम इंडिया की नजर इस टीम के खिलाफ लगातार 10वीं द्विपक्षीय वनडे सीरीज अपने नाम करने पर है।

भारत ने 2006/07 से लेकर अब तक वेस्टइंडीज के खिलाफ कोई भी इस प्रकार की सीरीज नहीं हारी है। इस दौरान 5 बार वेस्टइंडीज ने भार का दौरा किया है, जबकि 4 बार भारत ने विपक्षी टीम को उसी की धरती पर मात दी है।

पिछली 9 द्विपक्षीय वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज पर भारत की जीत:

3-1 (4)- वेस्टइंडीज का भारत दौरा (2006/07)

2-1 (4)- भारत का वेस्टइंडीज दौरा (2009)

3-2 (5)- भारत का वेस्टइंडीज दौरा (2011)

4-1 (5)- वेस्टइंडीज का भारत दौरा (2011/12)

2-1 (3)- वेस्टइंडीज का भारत दौरा (2013/14)

2-1 (5)- वेस्टइंडीज का भारत दौरा (2014/15)

3-1 (5)- भारत का वेस्टइंडीज दौरा (2017)

3-1 (5)- वेस्टइंडीज का भारत दौरा (2018/19)

2-0 (3)- भारत का वेस्टइंडीज दौरा (2019)

भारत रविवार से वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू हो रही तीन मैचों की एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय श्रृंखला में प्रबल दावेदार के रूप में उतरेगा। पिछले 24 घंटे से बारिश हो रही है, जिससे दोनों टीमों की नजरें मौसम पर भी टिकी होंगी। 

मेजबान टीम को तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की कमी खलेगी। भुवनेश्वर की ग्रोइन में चोट है जबकि धवन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट के दौरान लगी चोट से अब तक नहीं उबर पाए हैं। 

टीम इस प्रकार है:

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, शिवम दुबे, केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर।

वेस्टइंडीज: कीरोन पोलार्ड (कप्तान), सुनील अंबरीश, शाई होप, खैरी पियरे, रोस्टन चेस, अल्जारी जोसेफ, शेल्डन कोटरेल, ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरन, शिमरॉन हेटमायर, एविन लुईस, रोमारियो शेफर्ड, जेसन होल्डर, कीमो पाल और हेडन वॉल्श जूनियर।

Open in app