India vs SA T20: दक्षिण अफ्रीका के कप्तान बावुमा ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला, जानें प्लेइंग इलेवन

India vs SA T20 Series:  पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज में नये और पुराने कई खिलाड़ियों को परखने की कोशिश करेगा जिसका नेतृत्व पहली बार ऋषभ पंत कर रहे हैं।

By सतीश कुमार सिंह | Published: June 9, 2022 06:52 PM2022-06-09T18:52:59+5:302022-06-09T18:55:40+5:30

India vs SA T20 Series South Africa won toss opted field see 11 Temba Bavuma Rishabh Pant | India vs SA T20: दक्षिण अफ्रीका के कप्तान बावुमा ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला, जानें प्लेइंग इलेवन

पंत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहली बार राष्ट्रीय टीम की कप्तानी करते हुए अगर सीरीज का शुरुआती मैच जीतने में कामयाबी हासिल कर लेते हैं

googleNewsNext
Highlightsरोहित शर्मा की अनुपस्थिति में लोकेश राहुल को भारतीय टीम की अगुआई करनी थी। ग्रोइन चोट के कारण बाहर हो गये जिससे अब पूरी सीरीज में नहीं खेल पायेंगे।  तो भारत लगातार 13वां टी20 जीतकर नया रिकॉर्ड भी बना लेगा।

India vs SA T20 Series: दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा ने गुरुवार को यहां पहले ट्वेंटी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। भारतीय टीम के लिये इशान किशन और रुतुराज गायकवाड़ पारी का आगाज करेंगे।

दिनेश कार्तिक भी अंतिम एकादश में शामिल। दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज ऐडन मार्कराम कोविड-19 पॉजिटिव आने के कारण चयन के लिये उपलब्ध नहीं थे जिससे ट्रिस्टन स्टब्स पदार्पण करेंगे। पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज में नये और पुराने कई खिलाड़ियों को परखने की कोशिश करेगा जिसका नेतृत्व पहली बार ऋषभ पंत कर रहे हैं।

रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में लोकेश राहुल को भारतीय टीम की अगुआई करनी थी लेकिन वह ग्रोइन चोट के कारण बाहर हो गये जिससे अब पूरी सीरीज में नहीं खेल पायेंगे। पंत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहली बार राष्ट्रीय टीम की कप्तानी करते हुए अगर सीरीज का शुरुआती मैच जीतने में कामयाबी हासिल कर लेते हैं तो भारत लगातार 13वां टी20 जीतकर नया रिकॉर्ड भी बना लेगा।

टीमें:

दक्षिण अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): क्विंटन डी कॉक, तेम्बा बावुमा, रस्सी वैन डेर डूसन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रीटोरियस, केशव महाराज, तबरेज़ शम्सी, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे

भारत (प्लेइंग इलेवन): ईशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, अवेश खान।

Open in app