IND vs NZ, 3rd ODI: यहां देखें भारत-न्यूजीलैंड तीसरे वनडे मैच का लाइव प्रसारण

India vs New Zealand, 3rd ODI: टीम इंडिया ने पहले मैच में 8 विकेट, जबकि दूसरे मुकाबले में 90 रन से शानदार जीत दर्ज की है। टीम इंडिया क्रिकेट के हर क्षेत्र में जबरदस्त परफॉर्म कर रही है। न्यूजीलैंड की टीम को अपनी गलतियों से सबक लेने  की जरूरत है।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: January 27, 2019 05:46 PM2019-01-27T17:46:22+5:302019-01-27T17:46:22+5:30

India vs New Zealand Live Cricket Match Streaming and Telecast at Hotstar and Star Sports 1, Know time and other details | IND vs NZ, 3rd ODI: यहां देखें भारत-न्यूजीलैंड तीसरे वनडे मैच का लाइव प्रसारण

IND vs NZ, 3rd ODI: यहां देखें भारत-न्यूजीलैंड तीसरे वनडे मैच का लाइव प्रसारण

googleNewsNext

भारत-न्यूजीलैंड के बीच बे-ओवल में 28 जनवरी को तीसरा वनडे मैच खेला जाना है। न्यूजीलैंड सीरीज में 0-2 से पिछड़ा हुआ है, ऐसे में मेजबान टीम को सीरीज में बने रहने के लिए हर हाल में ये मैच जीतना होगा।

टीम इंडिया ने पहले मैच में 8 विकेट, जबकि दूसरे मुकाबले में 90 रन से शानदार जीत दर्ज की है। टीम इंडिया क्रिकेट के हर क्षेत्र में जबरदस्त परफॉर्म कर रही है। न्यूजीलैंड की टीम को अपनी गलतियों से सबक लेने  की जरूरत है।

दोनों टीमों के बीच 23 जनवरी से 10 फरवरी के बीच 5 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया भारत दौरे पर आएगा। भारत फिलहाल विश्व कप-2019 की तैयारियों में जुटा हुआ है। ऐसे में उसके लिए एक-एक मैच कीमती है।

मैच का लाइव टेलीकास्ट Star Sports 1, Star Sports 1 HD, Star Sports 2, Star Sports 2 HD, Star Sports 1 Hindi, Star Sports 1 HD Hindi, Star Sports SELECT 1, Star Sports SELECT 1 HD और Star Sports 1 Tamil पर देखा जा सकता है। वहीं मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग Hotstar पर देखी जा सकती है।

टीमें: 

भारत:विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, महेंद्र सिंह धोनी, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, विजय शंकर, शुभमन गिल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज, खलील अहमद, रविंद्र जडेजा और हार्दिक पंड्या । 

न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), रोस टेलर, टॉम लेथम, मार्टिन गुप्टिल, कोलिन डि ग्रैंडहोम, ट्रेंट बोल्ट, हेनरी निकोल्स, डग ब्रसवेल, लोकी फग्युर्सन, मैट हेनरी, कोलिन मुनरो, ईश सोढी, मिशेल सेंटनर और टिम साउथी। 

Open in app