IND vs NZ: विराट कोहली ने किया खुलासा, '2014 में सूरज की रोशनी आंखों में लगने से हो गया था आउट'

Virat Kohli: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने पहले वनडे के बात खुलासा किया कि वह 2014 में एक बार सूरज की रोशनी आंखों में लगने की वजह से आउट हो गए थे

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 24, 2019 03:43 PM2019-01-24T15:43:59+5:302019-01-24T15:53:11+5:30

India vs New Zealand: I got out in a game in 2014 because sun was in my eyes, reveals Virat Kohli | IND vs NZ: विराट कोहली ने किया खुलासा, '2014 में सूरज की रोशनी आंखों में लगने से हो गया था आउट'

विराट कोहली ने कहा कि एक बार वह सूरज की रोशनी आंखों में लगने से आउट हो गए थे

googleNewsNext

भारत और न्यूजीलैंड के बीच बुधवार को नेपियर में खेला गया पहला वनडे ढलते सूरज की तेज रोशनी से वजह से मैच 30 मिनट तक रुका रहा था। उस समय भारत जीत के लिए मिले 157 रन के लक्ष्य के जवाब में डिनर ब्रेक के बाद जब वापस लौटी तो पहली ही गेंद खेलने के बाद शिखर धवन ने अंपायर से आंखों में सूरज की तेज रोशनी की शिकायत की, जिसके बाद अंपायरों ने रोशनी कम होने तक मैच रोकने का फैसला किया। 

क्रिकेट इतिहास में ये पहली  बार है जब किसी मैच को सूरज की तेज रोशनी की वजह से रोका गया हो। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने मैच के बाद सूरज की रोशनी को लेकर एक रोचक किस्सा शेयर किया। 

ये पूछे जाने पर कि क्या उन्हें कभी सूरज की वजह से मैच रोके जाने का अनुभव है। कोहली ने कहा, 'मेरी जिंदगी में कभी नहीं। वास्तव में मैं 2014 में एक मैच मेरे आंखों में सूरज की रोशनी लगने आउट हो गया था। तब ये नियम (सूरज की वजह से मैच रोकने) नहीं था। मुझे खुशी है कि अब इसे लेकर नियम है।'

सूरज की वजह से 30 मिनट मैच रुकने के बाद दोबारा खेल शुरू होने पर भारत का एक ओवर काटा गया और जीत के लिए 49 ओवर में 156 रन का संसोधित लक्ष्य मिला। धवन के नाबाद 75 रन और विराट कोहली की 45 रन की पारी की मदद से भारत ने जीत का लक्ष्य 34.5 ओवर में ही 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया था। 

पांच वनडे मैचों में 1-0 की बढ़त बनाने के बाद अब भारतीय टीम सीरीज का दूसरा वनडे शनिवार, 26 जनवरी को माउंट माउनई में खेलेगी। 

कोहली बने हैं आईसीसी के तीनों अवॉर्ड  जातने वाले पहले क्रिकेटर 

2019 की शुरुआत विराट कोहली के लिए धमाकेदार रही है। मंगलवार को वह आईसीसी के तीनों अवॉर्ड जीतने वाले पहले क्रिकेटर बने हैं। 2018 में अपने शानदार प्रदर्शन के लिए कोहली को 22 जनवरी को 2018 के लिए आईसीसी वनर्ड क्रिकेटर ऑफ द इयर, आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द इयर और आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द इयर चुना गया। 

बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए वनडे के दौरान कोहली ब्रायन लारा को पीछे छोड़ते हुए वनडे के सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाजों में शामिल हुए थे। कोहली अब 10430 रन के साथ लारा (10405 रन) से आगे निकल चुके हैं।   

Open in app