IND vs ENG, 1st Test: शुभमन गिल का कारनामा, चौथे टेस्ट मैच में जड़ा करियर का तीसरा अर्धशतक

जेम्स एंडरसन की तूफानी गेंदबाजी से इंग्लैंड ने पहलेटेस्ट के पांचवें दिन लंच तक भारत का स्कोर छह विकेट पर 144 रन करके जीत की ओर मजबूत कदम बढ़ाए...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: February 9, 2021 10:49 AM2021-02-09T10:49:45+5:302021-02-09T12:21:28+5:30

India vs England, 1st Test: Shubman Gill scored his third half century in just his fourth match | IND vs ENG, 1st Test: शुभमन गिल का कारनामा, चौथे टेस्ट मैच में जड़ा करियर का तीसरा अर्धशतक

शुभमन गिल इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शॉट लगाते हुए।

googleNewsNext
Highlightsभारत-इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच जारी।शुभमन गिल ने जड़ा टेस्ट करियर का तीसरा अर्धशतक।शुभमन गिल ने 8 पारियों में जड़े 338 रन।

India vs England, 1st Test: भारत-इंग्लैंड के बीच चेन्नई में जारी पहले टेस्ट मैच के अंतिम दिन युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने अर्धशतक जड़ा। गिल 83 गेंदों में 7 चौकों और 1 छक्के की मदद से 50 रन बनाकर जेम्स एंडरसन का शिकार बने।

शुभमन गिल ने जड़ा तीसरा टेस्ट अर्धशतक

ये गिल के टेस्ट करियर की तीसरी टेस्ट फिफ्टी रही, जो उन्होंने चौथे मैच की 8वीं पारी में जड़ी। दिसंबर 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट करियर की शुरुआत करने वाले शुभमन गिल ने अब तक 45, 35*, 50, 31, 7, 91, 29 और 50 रन की पारी खेली है। ये बल्लेबाज अब तक टेस्ट करियर में 3 छक्कों और 48 चौकों की मदद से कुल 338 रन बना चुके हैं, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 91 रहा है।

भारत के छह विकेट पर 144 रन

भारत ने इंग्लैंड के 420 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पहले क्रिकेट टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन लंच तक छह विकेट पर 144 रन बनाए। लंच के समय कप्तान विराट कोहली 45 जबकि रविचंद्रन अश्विन दो रन बनाकर खेल रहे हैं।

भारत को जीत के लिए 276 रन जबकि इंग्लैंड को चार विकेट की दरकार है। इंग्लैंड की ओर से जेम्स एंडरसन ने तीन जबकि जैक लीच ने दो विकेट चटकाए।

Open in app