IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर लिया बल्लेबाजी का फैसला, ईशान किशन टीम में, यहां जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11

दोनों ही टीमें जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत करना चाहेंगी। चेन्नई में पिच स्पिनर्स को मदद देती है साथ ही ये पिच 300 या 350 रन वाली पिच नहीं है। इस बात का ध्यान दोनों ही कप्तानों के है। दोनों ही टीमों की गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों संतुलित है।

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: October 8, 2023 01:38 PM2023-10-08T13:38:18+5:302023-10-08T13:40:14+5:30

India Vs Australia, World Cup 2023 Australia won the toss and decided to bat | IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर लिया बल्लेबाजी का फैसला, ईशान किशन टीम में, यहां जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11

दोनों ही टीमें जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत करना चाहेंगी

googleNewsNext
Highlightsऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर लिया बल्लेबाजी का फैसला भारतीय टीम में ईशान किशन को शुभमन गिल की जगह शामिल किया गयाचेन्नई में चेपॉक की पिच धीमी होगी

India Vs Australia, World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप के अपने पहले मैच से भारतीय टीम आज चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में अपने अभियान की शुरुआत करने को तैयार है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। भारतीय टीम में ईशान किशन को शुभमन गिल की जगह शामिल किया गया है।

दोनों ही टीमें जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत करना चाहेंगी। चेन्नई में पिच स्पिनर्स को मदद देती है साथ ही ये पिच 300 या 350 रन वाली पिच नहीं है। इस बात का ध्यान दोनों ही कप्तानों के है। दोनों ही टीमों की गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों संतुलित है। ऑस्ट्रेलिया के लिए जहां अनुभवी डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श के अलावा स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन पर सबकी नजर होगी। वहीं भारतीय टीम रोहित, कोहली, राहुल और हार्दिक से शानदार प्रदईशन की उम्मीद लगाए बैठी है।

तेज गेंदबाजी का जिम्मा कप्तान कमिंस के अलावा मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड के पास होगा। वहीं बुमराह की अगुवाई में भारतीय पेसर्स भी अपनी छाप छोड़ने के लिए बेकरार हैं। स्पिन में जडेजा-कुलदीप और जैम्पा- मैक्सवेल के बीच रोचक मुकाबला दिख सकता है।

कैसी है पिच

चेन्नई में चेपॉक की पिच धीमी होगी। यहां तेज गेंदबाज भी स्लोवर पर ज्यादा भरोसा करते हैं।  चेन्नई के सामान्य विकेट की तुलना में सूखा दिखता है और जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा यह धीमा होता जाएगा।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत -- रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज

आस्ट्रेलिया--  डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (डब्ल्यू), ग्लेन मैक्सवेल, पैट कमिंस (सी), मिशेल स्टार्क, जोश हेज़लवुड, एडम ज़म्पा

Open in app