Highlightsभारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में चौथा टेस्ट मैच।शार्दुल ठाकुर-वॉशिंगटन सुंदर के बीच 7वें विकेट के लिए 123 रन की साझेदारी।वॉशिंगटन सुंदर ने ऑस्ट्रेलियाई जमीं पर रचा इतिहास।
India vs Australia, 4th Test: ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ चौथे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 21 रन बना लिए हैं। फिलहाल सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर 20, जबकि मार्कस हैरिस 1 रन बना चुके हैं।
ऑस्ट्रेलिया के पास 54 रन की लीड
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के 369 रन के जवाब में अपनी पहली पारी में 336 रन बनाए। इस तरह से ऑस्ट्रेलिया को अब 54 रन की बढ़त हासिल हो चुकी है। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है। दोनों टीमों के बीच ब्रिस्बेन में निर्णायक मुकाबला खेला जा रहा है, जिसे जीतने वाला देश सीरीज अपने नाम कर लेगा।
वॉशिंगटन सुंदर ऑस्ट्रेलिया में बतौर डेब्यूटेंट दिसंबर 1911 से अब तक 7वें नंबर पर बैटिंग करते हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। वॉशिंगटन सुंदर ने ये कारनामा 45वां रन बनाते ही किया।
वॉशिंगटन सुंदर ने अपनी पहली टेस्ट पारी में जड़े 62 रन
वॉशिंगटन सुंदर ने 144 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौकों और 1 छक्के की मदद से 62 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने शार्दुल ठाकुर के साथ सातवें विकेट के लिए 123 रन की अहम साझेदारी भी की।
ऑस्ट्रेलिया में 7वें विकेट के लिए भारतीय जोड़ी द्वारा 100+ रन की साझेदारी:
204 ऋषभ पंत - रवींद्र जडेजा, सिडनी 2018/19
132 विजय हजारे - हेमू अधिकारी, एडिलेड 1947/48
123 वॉशिंगटन सुंदर - शार्दुल ठाकुर, ब्रिस्बेन 2020/21
101 मोहम्मद अजहरुद्दीन - मनोज प्रभाकर, एडिलेड 1991/92
Web Title: India vs Australia, 4th Test: Washington Sundar registers highest score for No 7 debutant in Aus