भारत के खिलाफ इस 'खास जर्सी' को पहनकर उतरेगी ऑस्ट्रेलिया, 152 साल पुराना है इतिहास

यह डिजाइन देशज मूल के पूर्व, वर्तमान और भविष्य के खिलाड़ियों को समर्पित है...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: November 11, 2020 04:31 PM2020-11-11T16:31:50+5:302020-11-11T16:46:11+5:30

India tour of Australia : Australia unveils unique jersey for T20 series against India | भारत के खिलाफ इस 'खास जर्सी' को पहनकर उतरेगी ऑस्ट्रेलिया, 152 साल पुराना है इतिहास

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस खास जर्सी को लॉन्च कर दिया है।

googleNewsNext
Highlightsभारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज।ऑस्ट्रेलिया इस शृंखला के दौरान पहनेगी खास जर्सी।ऑस्ट्रेलिया के मूल निवासियों को सम्मान देने के लिए उठाया गया कदम।

भारत ने नवंबर के अंत में ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना होना है। 27 नवंबर से शुरू होने वाले यह दौरा 19 जनवरी तक चलेगा। जिसमें भारतीय टीम तीन वनडे, तीन टी-20 और चार टेस्ट मैच खेलेगी। 

मूल निवासियों को सम्मान देने के लिए उठाया कदम

क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के मूल निवासियों के योगदान को सम्मान देने के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के खिलाफ टी20 शृंखला में खास तौर पर डिजाइन की गई 'देशज जर्सी' पहनेगी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को डिजाइन लॉन्च किया है, जो निर्माता एसिक्स और दो देशज महिलाओं आंटी फियोना क्लार्क और कर्टनी हाजेन ने तैयार किया है।  

क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने कहा, ‘‘क्लार्क दिवंगत क्रिकेटर ‘मास्किटो’ कजेंस की वंशज है जो 1868 में इंग्लैंड का दौरान करने वाली टीम में देशज खिलाड़ी थे।’’

महिला क्रिकेट टीम भी पहन चुकी ये खास जर्सी

ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम ने भी इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ एक मैच में ऐसी जर्सी पहनी थी। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने कहा, ‘‘इस तरह की जर्सी पहनने का मौका मिलने को लेकर काफी रोमांचित हूं।’’ 

भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे का शेड्यूल इस प्रकार है:

वनडे सीरीज

पहला वनडे- 27 नवंबर- सिडनी
दूसरा वनडे- 29 नवंबर- सिडनी,
तीसरा वनडे- 1 दिसंबर- मानुका ओवल

टी-20 सीरीज

पहला T20- 4 दिसंबर- मानुका ओवल
दूसरा T20- 6 दिसंबर- सिडनी
तीसरा T20- 8 दिसंबर- सिडनी

टेस्ट सीरीज

पहला टेस्ट- 17-21 दिसंबर- एडिलेड
दूसरा टेस्ट- 26-31 दिसंबर- मेलबर्न
तीसरा टेस्ट- 7-11 जनवरी- सिडनी
चौथा टेस्ट- 15-19 जनवरी- ब्रिसबेन

Open in app