वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रलियाई टीम में किसे मिलेगी जगह, कोच जस्टिन लैंगर ने कही ये बात

स्मिथ और वॉर्नर कोहनी की चोट से उबर रहे हैं जबकि मैथ्यू वेड, मिशेल मार्श, बिली स्टेनलेक जैसे खिलाड़ियों को भी भारत दौरे के लिए शामिल नहीं किया गया है।

By भाषा | Published: February 8, 2019 11:51 AM2019-02-08T11:51:39+5:302019-02-08T11:51:39+5:30

India tour is not final marker for World Cup hopefuls, says Justin Langer | वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रलियाई टीम में किसे मिलेगी जगह, कोच जस्टिन लैंगर ने कही ये बात

वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रलियाई टीम में किसे मिलेगी जगह, कोच जस्टिन लैंगर ने कही ये बात

googleNewsNext

मेलबर्न, आठ फरवरी। ऑस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर ने कहा है कि भारत के खिलाफ श्रृंखला के लिए चुनी गई टीम का हिस्सा नहीं होने के बावजूद चोटिल स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर सहित अन्य खिलाड़ी विश्व कप टीम में जगह बना सकते हैं।

स्मिथ और वॉर्नर कोहनी की चोट से उबर रहे हैं जबकि मैथ्यू वेड, मिशेल मार्श, बिली स्टेनलेक जैसे खिलाड़ियों को भी भारत दौरे के लिए शामिल नहीं किया गया है जहां टीम को दो टी20 और पांच एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने हैं।

लैंगर ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की वेबसाइट से कहा, ‘‘आप इस दौरे का हिस्सा हो या नहीं इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, इसके बावजूद टीम में स्थान मौजूद हैं। लेकिन विश्व कप करीब है और स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर जैसे खिलाड़ियों को कड़ी मेहनत करनी होगी।’’

लैंगर ने कहा, ‘‘यहां प्रतिस्पर्धा होगी लेकिन यह अच्छा है क्योंकि कुछ खिलाड़ियों को हमेशा मुस्तैद रहना होगा और हर मौके पर शानदार क्रिकेट खेलनी होगी।’’ 

लैंगर निराश हैं कि टीम के सबसे सीनियर गेंदबाज मिशेल स्टार्क चोट के कारण भारत दौरे पर नहीं जा पाएंगे।

Open in app