भारत ने न्यूजीलैंड में 1975 में खेली थी पहली वनडे सीरीज, पर धोनी की कप्तानी में हुआ कमाल, जानिए रिकॉर्ड्स

धोनी की कप्तानी में भारत ने 2008-09 में न्यूजीलैंड का दौरा किया और पांच मैचों की सीरीज 3-1 से अपने नाम की।

By विनीत कुमार | Published: January 21, 2019 08:00 AM2019-01-21T08:00:02+5:302019-01-21T08:00:02+5:30

india in new zealand odi series records stats and match facts | भारत ने न्यूजीलैंड में 1975 में खेली थी पहली वनडे सीरीज, पर धोनी की कप्तानी में हुआ कमाल, जानिए रिकॉर्ड्स

टीम इंडिया (फाइल फोटो)

googleNewsNext

ऑस्ट्रलिया में ऐतिहासिक सफलता के बाद टीम इंडिया की नजरें अब न्यूजीलैंड दौर पर हैं। ऑस्ट्रेलिया में 70 सालों में भारत ने पहली बार न केवल टेस्ट सीरीज पर कब्जा किया बल्कि पहली बार द्विपक्षीय वनडे सीरीज भी जीती।

भारत को अब न्यूजीलैंड में 5 वनडे मैचों की सीरीज और फिर तीन टी20 मैच खेलने हैं। वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया का भारत से बाहर ये आखिरी दौरा है। ऐसे में विराट कोहली के नेतृत्व में टीम इंडिया निश्चित रूप से जीत का क्रम जारी रखते हुए भारत लौटना चाहेगी।

द्विपक्षीय वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड की जमीन पर भारत के रिकॉर्ड को देखें तो यहां भी टीम इंडिया के लिए बहुत उत्साहजनक नतीजे नहीं रहे हैं। हालांकि, भारत यहां एक बार सीरीज जीतने में जरूर कामयाब रहा है। भारत ने यह कमाल 2008-09 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में किया था। भारत ने तब पांच मैचों की सीरीज 3-1 से अपने नाम की।

न्यूजीलैंड में वनडे सीरीज में भारतीय टीम

भारत ने पहली वनडे सीरीज न्यूजीलैंड में बिशन सिंह बेदी की कप्तानी में 1975/76 में खेली थी। दो मैचों की सीरीज को न्यूजीलैंड ने तब 2-0 से अपने नाम किया। इसके बाद भारतीय टीम सुनील गावस्कर की कप्तानी में 1980 में न्यूजीलैंड गई और तब भी उसे 2-0 से सीरीज गंवानी पड़ी।

द्विपक्षीय वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड का तीसरी बार दौरा भारतीय टीम ने 1993-94 में किया। तब भारतीय टीम की कमान मोहम्मद अजहरुद्दीन के हाथों में थी और 4 मैचों की सीरीज 2-2 से ड्रॉ रही।
भारत ने चौथी बार न्यूजीलैंड का दौरा 1998-99 में किया। यह दौरा भी अजहर की कप्तानी में था और पांच मैचों की सीरीज 2-2 से ड्रॉ रही।

साल 2003 के वर्ल्ड कप से ठीक पहले भी भारत ने सौरव गांगुली की कप्तानी में न्यूजीलैंड का दौरा किया और तब 7 वनडे मैचों की सीरीज में उसे मेजबान टीम ने 5-2 से हराया।

भारत ने न्यूजीलैंड में जब पहली बार जीती वनडे सीरीज

धोनी की कप्तानी में भारत ने 2008-09 में न्यूजीलैंड का दौरा किया और पांच मैचों की सीरीज 3-1 से अपने नाम की। यह पहली बार था जब भारत ने न्यूजीलैंड में कोई वनडे सीरीज पर कब्जा जमाया। इस सीरीज का दूसरा मैच वेलिंग्टन में बारिश के काऱण पूरा नहीं हो सका जबकि पहला, तीसरा और चौथा मैच भारत ने अपने नाम किया। सीरीज का पांचवां मैच न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से जीता।

हालांकि, इसके बाद 2013-14 में धोनी की ही कप्तानी में जब भारत ने आखिरी बार न्यूजीलैंड का दौरा किया था तो उसे बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा। न्यूजीलैंड ने 5 मैचों की सीरीज में भारत को 4-0 से हराया।

Open in app