वीडियो: वनडे में तीन साल बाद विराट कोहली ने जड़ा शतक, सेंचुरी के बाद भयंकर तरीके से किया रिएक्ट

 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच विराट का ने बांग्लादेश के खिलाफ तीन साल बाद शतक जड़ा।

By रुस्तम राणा | Published: December 10, 2022 10:17 PM2022-12-10T22:17:16+5:302022-12-11T08:24:50+5:30

IND vs BAN: virat Kohli scored a century for three years, Kohli's reaction after century | वीडियो: वनडे में तीन साल बाद विराट कोहली ने जड़ा शतक, सेंचुरी के बाद भयंकर तरीके से किया रिएक्ट

वीडियो: वनडे में तीन साल बाद विराट कोहली ने जड़ा शतक, सेंचुरी के बाद भयंकर तरीके से किया रिएक्ट

googleNewsNext
Highlights कोहली ने 91 गेंदों में 11 चौके-2 छक्के लगाकर कुल 113 रन बनाए एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में यह कोहली का 44वां शतक था

IND vs BAN: विराट कोहली सहित टीम इंडिया के बल्लेबाज ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में एक शानदार शतक जड़ा। यह शतक उनके बल्ले से तीन साल बाद आया। कोहली ने छक्के के साथ पूरा किया। उन्होंने 91 गेंदों में 11 चौके-2 छक्के लगाकर कुल 113 रन बनाए। शतक लगाने के बाद विराट कोहली की प्रतिक्रिया देखने के लायक थी। उनकी प्रतिक्रिया का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। शतक जड़कर जब उन्होंने इसे सेलिब्रेट किया तो उन्होंने अपना बल्ला ऊपर किया और केएल राहुल की ओर देखते हुए कहते हुए नजर आए कि शतक लगाने में कमबख्त तीन साल लग गए। 

बता दें कि एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में यह कोहली का 44वां और ओवर ऑल 72वां शतक है। उन्होंने तीनों फॉर्मेट में शतक के मामले में रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ दिया। इस रिकॉर्ड में क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ही उनसे आगे हैं। वे वनडे में सचिन तेंदुलकर के 49 शतक का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। विराट कोहली बीते तीन सालों से शतक लगाने के लिए संघर्ष कर रहे थे।

आखिरी वनडे शतक वेस्ट इंडीज के खिलाफ 14 अगस्त 2019 को पोर्ट ऑफ स्पेन में लगाया था। इस मैच में उन्होंने 114 रन की नाबाद पारी खेली थी। विराट के लिए 2020-2021 में शतक का सूखा रहा था। 

इस मुकाबले में सलामी बल्लेबाज ईशान किशन की एकदिवसीय क्रिकेट के सबसे तेज दोहरे शतक के दम पर भारत ने यहां तीन मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 409 रन बनाये। किशन ने 131 गेंद की पारी में 24 चौके और 10 छक्के की मदद से 210 रन बनाये। दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 290 रन की साझेदारी की। 

इस मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 227 रनों के विशाल अंतर से मात दी। बड़े लक्ष्य के पीछा करने उतरी बांग्लादेश टीम मात्र 182 रनों में ही आउट हो गई। शार्दुल ठाकुर ने भारत की ओर से सर्वाधिक 3 विकेट लेने में सफल रहे। भारत भले ही बांग्लादेश के खिलाफ तीसरा मुकाबला जीत गया हो, लेकिन वह तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से हार गया। दोनों देशों की टीमों के बीच दो टेस्ट मैच खेले जाने हैं।    

Open in app