'मैं शावर में घंटों रोता था': पाकिस्तानी ओपनर इमाम उल हक ने नेपोटिजम के तानों से हुई तकलीफ को किया बयां

Imam-ul-Haq: पाकिस्तानी टीम के पूर्व ओपनर इमाम उल हक ने उनको नेपोटिजम के तानों की वजह से हुई तकलीफ को बयां करते हुए कहा कि वह घंटों रोते रहते थे

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 25, 2020 11:33 AM2020-07-25T11:33:13+5:302020-07-25T13:16:46+5:30

Imam-ul-Haq opens up on facing nepotism taunts | 'मैं शावर में घंटों रोता था': पाकिस्तानी ओपनर इमाम उल हक ने नेपोटिजम के तानों से हुई तकलीफ को किया बयां

इमाम उल हक ने बयां किया नेपोटिजम के तानों को लेकर अपना दर्द (File Pic)

googleNewsNext
Highlightsइंजमाम उल हक के भतीजे इमाम उल हक ने टीम में आने पर नेपोटिजम के तानों का सामाना करने पर तोड़ी चुप्पीइमाम उल हक ने 2017 में किया था पाकिस्तान के लिए डेब्यू, पहले ही वनडे में जड़ा शतक

पाकिस्तानी ओपनर इमाम उल हक ने उनके खिलाफ अक्सर इस्तेमाल किए जाने वाले भाई-भतीजावाद (नेपोटिजम) के तानों को लेकर चुप्पी तोड़ी है। पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर इंजमाम उल हक के भतीजे इमाम, जिनका वनडे क्रिकेट में औसत 53.84 का है, को अब भी आलोचकों द्वारा 'पर्ची खिलाड़ी' कहा जाता है।

इमाम ने जब टीम में जगह बनाई तो उनके चाचा मुख्य चयनकर्ता थे, इससे वह जब भी बैटिंग के लिए उतरते थे तो उन पर अतिरिक्त दबाव होता था। अपने 37 वनडे में सात शतक और छह अर्धशतक जमाने के बावजूद उन्हें अक्सर सोशल मीडिया में ट्रोल किया जाता है।

इमाम उल हक ने कहा, भाईभतीजावाद के तानों की वजह से रो पड़ते थे

टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, आलोचानाओं पर जवाब देते हुए कहा इमाम ने खुलासा किया कि वह डेब्यू करने से पहले ही शावर में रोया करते थे। उन्होंने ईएसपीएनक्रिकइंफो पर दीप दासगुप्ता से कहा, 'जब ये सब होना शुरू हुआ, मैं अपना खाना अकेले खाया करता था। ये मेरा पहला दौरा था और आपको पता है कि पहला दौरा कैसे मिलता है। और जब भी मैं फोन खोलता था, तो लोग मुझे सोशल मीडिया में टैग कर देते थे या मुझे कुछ ऐसी चीजें भेजते थे। मैं बहुत निराश होता था और कुछ नहीं समझ सकता था।'  

इमाम ने कहा, 'मुझे याद है कि मैं शावर में घंटों रोता रहता था और मैं खेला तक नहीं था (वह अबू धाबी में सीरीज के पहले मैच में खेले थे)। युवा खिलाड़ियों के लिए खुद पर संदेह से घिर जाना बहुत आसान होका है। जो एक बात में मेरे दिमाग में चलती रहती थी, वह थी कि मैं अब तक खेला (भारतीय टीम के लिए) भी नहीं हूं। तो क्या होगा अगर मैं खेलता हूं और अच्छा प्रदर्शन नहीं करता हूं?'

इमाम ने कहा, 'तो मेरा करियर खत्म हो जाएगा। मैंने अपने कमरे के बाहर एक कदम नहीं रखा, क्योंकि मुझे डर था कि बाहर लोग मुझे परेशान करेंगे क्योंकि दुबई में बड़ी संख्या में पाकिस्तानी समुदाय के लोग रहते हैं।'

इमाम वनडे डेब्यू में शतक जड़ने वाले दूसरे पाकिस्तानी बल्लेबाज 

इमाम वनडे डेब्यू में शतक बनाने वाले दूसरे पाकिस्तानी बल्लेबाज हैं। इमाम ने अपना डेब्यू श्रीलंका के खिलाफ 2017 में किया था। वह 2019 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य थे, जहां उन्होंने 8 मैचों में 305 रन बनाए।

इमाम ने आयरलैंड के खिलाफ 2018 में ऐतिहासिक टेस्ट मैच से अपना डेब्यू किया था। टेस्ट टीम में वह अपनी छाप छोड़ने में असफल रहे हैं और 11 टेस्ट में केवल 485 रन बना सके हैं। उन्हें इंग्लैंड के आगामी दौरे पर टेस्ट टीम की प्लेइंग इलेवन में जगह मिलने की संभावना कम है। 

वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के बाद इंजमाम ने मुख्य चयनकर्ता के पद से इस्तीफा दे दिया था, अब मिस्बाह उल हक पाक टीम के मुख्य कोच और चीफ सिलेक्टर हैं।

Open in app