ENG vs PAK: अहम मौके पर निभाई शतकीय साझेदारी, कप्तान ने जोस बटलर को जमकर सराहा

पाकिस्तान के खिलाफ जोस बटलर के लिये यह पारी शानदार रही जो लंबे समय से बल्ले से जूझ रहे थे...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: August 9, 2020 05:06 PM2020-08-09T17:06:58+5:302020-08-09T20:23:02+5:30

I'm chuffed to bits with him: Joe Root on Jos Buttler | ENG vs PAK: अहम मौके पर निभाई शतकीय साझेदारी, कप्तान ने जोस बटलर को जमकर सराहा

ENG vs PAK: अहम मौके पर निभाई शतकीय साझेदारी, कप्तान ने जोस बटलर को जमकर सराहा

googleNewsNext

जोस बटलर ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट में इंग्लैंड को नाटकीय जीत दर्ज कराने में अहम भूमिका निभाने के बाद अपने पिता के स्वास्थ्य और टीम में अपना स्थान गंवाने को लेकर चिंता व्यक्त की, जिसके बाद इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने उन्हें अपनी कैप उतारकर पहनायी और उनके जज्बे की प्रशंसा की।

बटलर ने तब क्रिस वोक्स के साथ 139 रन की भागीदारी निभायी जब टीम 117 रन पर पांच विकेट गंवाकर जूझ रही थी। उन्होंने 75 रन की पारी खेली लेकिन उन्होंने अपने पिता जॉनी के बारे में चर्चा नहीं की जिन्हें स्वास्थ्य सबंधित समस्या के कारण बीती शाम अस्पताल में बितानी पड़ी थी।

रूट ने इस मुश्किल समय में अपने साथी खिलाड़ी के मजबूत जज्बे के लिये प्रशंसा की। उन्होंने कहा, ‘‘बतौर इंसान यह चीज उसके बारे में काफी कुछ कहती है और वह जिस तरीके से खेला वह असाधारण था। इसके साथ ही बाहर का दबाव भी हो। मैं उससे बहुत खुश हूं।’’

बटलर के लिये यह पारी शानदार रही जो लंबे समय से बल्ले से जूझ रहे थे। आलोचक उन्हें टीम से बाहर करने की बातें कर रहे हैं और उनकी बल्लेबाजी के लचर प्रदर्शन के अलावा विकेटकीपिंग के दौरान भी वह पाकिस्तान की पहली पारी में तीन मौके चूक गये जिसमें से एक शतक जड़ने वाले शान मसूद का था, लेकिन उन्होंने क्रिस वोक्स के साथ मिलकर टीम को जीत तक पहुंचाया।

रूट ने वोक्स की भी तारीफ करते हुए कहा, ‘‘आप उसे खेलते हुए देखते हो तो आपको लगता है कि वह तीन या चार से ज्यादा टेस्ट शतक जमाने से ज्यादा काबिल है। उसका खेल शानदार है। उसे पता था कि उसे यासिर शाह को कैसे खेलना है और उसने तेज गेंदबाजों का अच्छी तरह सामना किया।’’

Open in app