अगर हुआ टी20 वर्ल्ड कप, तो फैंस को होगी स्टेडियम में लाइव मैच देखने की अनुमति: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया

Cricket Australia: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) निक होकले ने कहा कि अगर टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होता है, तो दर्शकों को स्टेडियम में आकर मैच देखने से रोका नहीं जाएगा

By भाषा | Published: June 20, 2020 01:59 PM2020-06-20T13:59:13+5:302020-06-20T13:59:13+5:30

If T20 World Cup happens, fans will be allowed to watch games from stadiums, Cricket Australia CEO Nick Hockley | अगर हुआ टी20 वर्ल्ड कप, तो फैंस को होगी स्टेडियम में लाइव मैच देखने की अनुमति: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया

निक होकले ने कहा है कि टी20 वर्ल्ड कप में दर्शकों को स्टेडियम आने से नहीं रोका जाएगा (ICC)

googleNewsNext
Highlightsटी20 वर्ल्ड कप का आयोजन 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक ऑस्ट्रेलिया में होना हैकोरोना संकट की वजह से 16 टीमों के इस टूर्नामेंट को लेकर छाए हैं संकट के बादल

मेलबर्न: क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) के अंतरिम मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) निक होकले ने शनिवार को कहा कि अगर टी20 विश्व कप के लिये 15 टीमों को देश में प्रवेश की अनुमति दी जा सकती है तो प्रशंसकों को भी स्टेडियम में लाइव मैच देखने से रोका नहीं जायेगा।

होकले ने केविन रॉबर्ट्स की जगह ली जिन्हें हाल में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने निकाल दिया था जो वित्तीय परेशानियों से जूझ रहा है। कोविड-19 महामारी के कारण टी20 विश्व कप के इस साल के अंत में आयोजन के लिये अलग अलग संभावनाओं को ढूंढा जा रहा है जिसमें से एक में इस टूर्नामेंट की मेजबानी खाली स्टेडियम में करना भी है।

सबसे बड़ी चुनौती ऑस्ट्रेलिया में 15 टीमों को लाने की है: निक होकले

लेकिन होकले ने कहा कि दर्शकों को अनुमति दी जायेगी, हालांकि अभी खिलाड़ियों, अधिकारियों और सहयोगी स्टाफ के साथ 15 टीमों की मेजबानी करना ‘पेचीदा’ लग रहा है जिससे संकेत मिलता है कि आईसीसी के टूर्नामेंट को स्थगित किया जा सकता है।

होकले ने जब पूछा गया कि क्या वह दर्शकों के बिना विश्व कप को होते हुए देखना चाहेंगे तो उन्होंने क्रिकेट डॉट कॉम डॉ एयू से कहा, ‘‘सच्चाई यह है कि हाल के हफ्तों में हमने इसके बारे में ज्यादा चीजें समझी हैं और इसके अनुसार अंतरराष्ट्रीय यात्रा से पहले दर्शकों के आने की संभावना अधिक है। हमारी सबसे बड़ी चुनौती देश में 15 टीमों को लाने की है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अगर मैं इसकी तुलना किसी द्विपक्षीय दौरे से करूं तो आप सिर्फ एक टीम को लाने की बात करते हो और फिर मैच खेलते हो। लेकिन 15 टीमों को लाने की संभावना और साथ ही एक शहर में एक ही समय में छह या सात टीमों का होना, यह काफी ज्यादा पेचीदा मामला है।’’

जब उनसे विशेष रूप से पूछा गया कि सीमाओं के खुलन पर अगर 15 टीमों को आस्ट्रेलिया की यात्रा करने की अनुमति दी जाये, इसके बाद दर्शकों को अनुमति दी जायेगी तो उन्होंने कहा, ‘‘जी, हम यही सोच रहे हैं।’’ 

Open in app