World Cup 2019: खिताबी जीत के बाद इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन का बयान, 'अल्लाह' हमारे साथ थे'

Eoin Morgan: इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप फाइनल में अल्लाह भी उनकी टीम के साथ थे और उन्होंने आदिल राशिद से बात की थी

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 15, 2019 04:56 PM2019-07-15T16:56:05+5:302019-07-15T18:00:55+5:30

ICC World Cup 2019: We had Allah with us, says Eoin Morgan after England World cup win | World Cup 2019: खिताबी जीत के बाद इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन का बयान, 'अल्लाह' हमारे साथ थे'

इयोन मोर्गन ने कहा कि फाइनल में अल्लाह भी थे उनकी टीम के साथ

googleNewsNext

अपनी कप्तानी में इंग्लैंड को पहली बार वर्ल्ड कप खिताब जिताने वाले इयोन मोर्गन से जब इस जीत के बाद पूछा गया कि क्या उनका आयरिश होने का लक ही इंग्लैंड को खिताब दिलाने के काम आया? तो इंग्लैंड के कप्तान ने कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में अल्लाह उनके साथ थे। 

इयोन मोर्गन ने मैच के बाद कहा, 'हमारे साथ अल्लाह भी थे। मैंने आदिल राशिद से बात की थी, उन्होंने कहा कि अल्लाह निश्चित तौर पर हमारे साथ हैं। यह वास्तव में हमारी टीम को दर्शाता है। हम एकदम ही अलग पृष्ठिभूमि और संस्कृतियों और अलग-अलग देशों में बड़े हुए लोग हैं।'


लॉर्ड्स के मैदान में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेला गया मैच बेहद रोमांचक रहा और मैच टाई होने के बाद सुपर ओवर भी टाई हो गया। लेकिन इंग्लैंड (24) की टीम न्यूजीलैंड (16) से ज्यादा बाउंड्री होने की वजह पहली बार वर्ल्ड कप खिताब जीत गई। 

इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में हेनरी निकोल्स (55) के अर्धशतक और टॉम लैथम की 47 रन की बदौलत 241/8 का स्कोर बनाया और जवाब में इंग्लैंड की टीम बेन स्टोक्स की 84 रन की पारी के बावजूद 50 ओवर में 241 रन ही बना सकी और मैच टाई हो गया। 

सुपर ओवर में मैच जाने पर दोनों टीमें एक बार फिर से 15-15 रन ही बना सकी और एक और टाई हो गया। इसके बाद इंग्लैंड की टीम मैच में न्यूजीलैंड (16) के मुकाबले ज्यादा बाउंड्री (24) लगाने की वजह से विजेता बन गई।

Open in app