ICC World Cup 2019: पाकिस्तान को रौंदने के बाद अब अफगानिस्तान से मुकाबला, टीम इंडिया करेगी 2 दिन आराम

ICC World Cup 2019: दो बार के पूर्व चैम्पियन भारत ने एक और दमदार प्रदर्शन से चिर प्रतिद्वंद्वी और 1992 विश्व कप के विजेता पाकिस्तान को 89 रन से शिकस्त देकर सेमीफाइनल में जगह पक्की करने की ओर कदम बढ़ाया।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: June 17, 2019 04:32 PM2019-06-17T16:32:54+5:302019-06-17T16:32:54+5:30

ICC World Cup 2019: team india 2 days rest before afghanistan match | ICC World Cup 2019: पाकिस्तान को रौंदने के बाद अब अफगानिस्तान से मुकाबला, टीम इंडिया करेगी 2 दिन आराम

ICC World Cup 2019: पाकिस्तान को रौंदने के बाद अब अफगानिस्तान से मुकाबला, टीम इंडिया करेगी 2 दिन आराम

googleNewsNext

कप्तान विराट कोहली की अगुवाई में पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप मुकाबले में शानदार जीत दर्ज करने वाली भारतीय टीम दो दिनों तक आराम के साथ खुद को तरोताजा करेगी। दो बार के पूर्व चैम्पियन भारत ने एक और दमदार प्रदर्शन से चिर प्रतिद्वंद्वी और 1992 विश्व कप के विजेता पाकिस्तान को 89 रन से शिकस्त देकर सेमीफाइनल में जगह पक्की करने की ओर कदम बढ़ाया।

भारतीय टीम प्रबंधन ने बताया, ‘‘भारतीय टीम के खिलाड़ी दो दिन आराम करेंगे।’’ भारत का अगला मुकाबला 22 जून को साउथम्पटन में अफगानिस्तान से होगा। तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण कम से कम अगले दो मैचों में नहीं खेल पायेंगे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नौ जून को 117 रन की पारी खेल कर भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले शिखर धवन भी अंगूठे में हेयरलाइन फ्रैक्चर के कारण कुछ मैचों के लिए टीम से बाहर है।

बता दें कि भारत-पाकिस्तान के बीच 16 जून को विश्व कप-2019 का 22वां मैच मैनचेस्टर में खेला गया, जिसमें भारत ने 89 रन से जीत दर्ज की। ये भारत की विश्व कप में पाकिस्तान पर लगातार 7वीं जीत रही।

मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 5 विकेट खोकर 336 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए बारिश आने पर D/L नियम के तहत पाकिस्तान को 40 ओवरों में 302 रन का संशोधित टारगेट दिया गया, जिसके जवाब में पाकिस्तान 6 विकेट के नुकसान पर 212 रन ही बना सका।

Open in app