ICC World Cup 2019: पाकिस्तानी कोच का खुलासा, भारत से हार के बाद ऐसा था टीम का माहौल

दक्षिण अफ्रीका को 49 रन से हरा पाकिस्तान ने सेमीफाइनल की उम्मीदों को जीवंत रखा है। मुख्य कोच मिकी आर्थर ने खुलासा करते हुए बताया...

By भाषा | Published: June 24, 2019 04:09 PM2019-06-24T16:09:07+5:302019-06-24T16:09:07+5:30

ICC World Cup 2019, Pakistani players were incredibly hurt after India loss, says coach Mickey Arthur | ICC World Cup 2019: पाकिस्तानी कोच का खुलासा, भारत से हार के बाद ऐसा था टीम का माहौल

ICC World Cup 2019: पाकिस्तानी कोच का खुलासा, भारत से हार के बाद ऐसा था टीम का माहौल

googleNewsNext

मुख्य कोच मिकी आर्थर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान की 49 रन की जीत के बाद कहा कि भारत के खिलाफ हार के बाद आलोचना टीम काफी दुखी थी, लेकिन टीम अब जोश से भरी है। रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अहम मुकाबले में पाकिस्तान ने शानदार प्रदर्शन किया।

विश्व कप में अपना सिर्फ दूसरा मैच खेल रहे हारिस सोहेल ने 59 गेंद में 89 रन बनाए जिससे टीम 50 ओवर में सात विकेट पर 308 रन बनाने में सफल रही। मोहम्मद आमिर (49 रन पर दो विकेट), वहाब रियाज (46 रन पर तीन विकेट) और शादाब खान (50 रन पर तीन विकेट) ने इसके बाद गेंद से उम्दा प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका को नौ विकेट पर 259 रन पर रोककर पाकिस्तान की सेमीफाइनल में जगह बनाने की उम्मीदों को जीवंत रखा।

कोच ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि पिछले हफ्ते खिलाड़ी थक गए थे (भारत के खिलाफ मैच के बाद)। खिलाड़ी मीडिया, लोगों, सोशल मीडिया की प्रतिक्रिया से दुखी थे और उम्मीद करते हैं कि आज हमें उनसे उचित प्रतिक्रिया मिलेगी। हमने कुछ देर के लिए कुछ लोगों का मुंह बंद कर दिया है।’’

पाकिस्तान अगर अपने बाकी बचे तीनों मैच जीत लेता है और बाकी टीमों के नतीजे भी उनके पक्ष में जाते हैं, तो टीम सेमीफाइनल में जगह बना सकती है। पूर्व विजेता पाकिस्तान को अंक तालिका में शीर्ष पर चल रहे न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है। आर्थर ने कहा कि पाकिस्तान में टूर्नामेंट में दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों को हराने की क्षमता है।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे पता है कि हम न्यूजीलैंड को हरा सकते हैं। हम जोश से भरे हैं, इसमें कोई संदेह नहीं है और अगर हम अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाते हैं तो हम किसी को भी हरा सकते हैं। यह चाहे न्यूजीलैंड हो, अफगानिस्तान हो या बांग्लादेश।’’

Open in app