वर्ल्ड कप 2019: लसिथ मलिंगा ने वॉट्सऐप मैसेज से दिया 'संन्यास' का संकेत, फिर भी टीम में शामिल

Lasith Malinga: श्रीलंकाई तेज गेंदबाज लसिथ मसिंगा ने वर्ल्ड कप के लिए कप्तानी से हटाए जाने के बाद वॉटसऐप मैसेज से दिए थे संन्यास के संकेत, जानिए पूरा मामला

By अभिषेक पाण्डेय | Published: April 19, 2019 11:19 AM2019-04-19T11:19:06+5:302019-04-19T11:40:26+5:30

ICC World Cup 2019: Lasith Malinga hints at retirement before World Cup by a WhatsApp message | वर्ल्ड कप 2019: लसिथ मलिंगा ने वॉट्सऐप मैसेज से दिया 'संन्यास' का संकेत, फिर भी टीम में शामिल

लसिथ मलिंगा ने वॉट्सऐप मैसेज से दिया था संन्यास का संकेत

googleNewsNext

श्रीलंका की वर्ल्ड टीम में चुने गए लेकिन कप्तानी से हटा दिए गए स्टार तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने एक वॉट्सऐप संदेश से संन्यास लेने के संकेत दिए हैं। मलिंगा ने ये मैसेज कप्तानी से हटाए जाने के बाद किया था। हालांकि इसके बावजूद उन्हें श्रीलंका की 15 सदस्यीय टीम में शामिल कर लिया गया।

श्रीलंका ने बुधवार को दिमुथ करुणारत्ने को वर्ल्ड कप के लिए टीम का कप्तान बनाए जाने का ऐलान किया था, जो 2015 के बाद से कोई वनडे मैच नहीं खेले हैं। गुरुवार को क्रिकेट के महासमर के लिए घोषित श्रीलंका की 15 सदस्यीय टीम में तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को शामिल तो किया गया है, लेकिन वह कप्तानी से हटाए जाने से आहत हैं।

मलिंगा ने वॉट्सऐप मैसेज से दिए संन्यास लेने के संकेत

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मलिंगा ने श्रीलंका के मुख्य चयनकर्ता असंथा डि मेल से फोन पर बात की थी और चयनकर्ता ने बिना कप्तानी की गारंटी दिए सिर्फ वर्ल्ड कप के लिए उनकी उपलब्धता के बारे में पूछा था। 

इसके एक घंटे बाद ही मलिंगा ने खिलाड़ियों के वॉट्सऐप ग्रुप में सिंहलीज भाषा में भेजे संदेश में संन्यास का संकेत देते हुए लिखा है, 'नाम याद रखना...हम मैदान पर दोबारा नहीं मिल पाएंगे...जिन्होंने मेरा साथ दिया और मेरा समर्थन किया, भगवान उनका भला करे :)'

मलिंगा ने खिलाड़ियों के वॉटसऐप ग्रुप में दिया संन्यास का संकेत
मलिंगा ने खिलाड़ियों के वॉटसऐप ग्रुप में दिया संन्यास का संकेत

एक श्रीलंकाई अधिकारी ने इस घटना पर कहा, 'नहीं पता कि उनका  संन्यास के संकेत से क्या मतलब है। मलिंगा को ये पता होना चाहिए कि देश के लिए खेलना कप्तानी से ज्यादा महत्वपूर्ण है। उन्होंने अपनी कप्तानी में 14 में से 13 मैच गंवा दिए।'  

वर्ल्ड कप के लिए घोषित श्रीलंका की 15 सदस्यीय टीम:

दिमुथ करुणारत्ने, अविष्का फर्नांडो, लाहिरू थिरिमाने, कुसल परेरा (विकेटकीपर), कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डि सिल्वा, जेफ्री वैंडेसरे, तिसारा परेरा, इसुरु उडाना, लसिथ मलिंगा, सुरंगा लकमल, नुवान प्रदीप, जीवन मेंडिस, मिलिंदा श्रीवर्दना।

Open in app