World Cup 2019: भारत-पाकिस्तान मैच को 22.9 करोड़ लोगों ने भारत में टीवी पर देखा, बना नया रिकॉर्ड

India vs Pakistan match TV viewers: भारत और पाकिस्तान के बीच 16 जून को मैनचेस्टर में खेले गए मैच को टीवी पर 22.9 करोड़ दर्शकों ने देखा, बना रिकॉर्ड

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 28, 2019 01:31 PM2019-06-28T13:31:38+5:302019-06-28T13:31:38+5:30

ICC World Cup 2019: India vs Pakistan clash draws 229 million TV viewers in India | World Cup 2019: भारत-पाकिस्तान मैच को 22.9 करोड़ लोगों ने भारत में टीवी पर देखा, बना नया रिकॉर्ड

भारत-पाकिस्तान मैच को टीवी पर 22.9 करोड़ दर्शकों ने देखा

googleNewsNext
Highlightsभारत-पाकिस्तान के बीच 16 जून को खेले गए मैच को भारत में टीवी पर 22.9 करोड़ लोगों ने देखाटीम इंडिया के वर्ल्ड कप के पहले चार मैचों को टीवी पर 32.1 करोड़ लोगों ने देखावर्ल्ड कप के पहले 27 मैचों को भारत में भारत में 38.1 करोड़ लोगों ने देखाभारत-पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच को हॉटस्टार पर 10 करोड़ लोगों ने देखा

भारत और पाकिस्तान के बीच 16 जून को खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के मैच को भारत में 22.9 करोड़ (229 मिलियन) लोगों ने टीवी पर देखा। ये क्रिकेट के दीवाने इस देश में वर्ल्ड कप के पहले तीन हफ्तों के दौरान रही टीवी दर्शकों की कुल संख्या का 60 फीसदी है।

ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल ऑफ इंडिया के मुताबिक, इंग्लैंड और वेल्स में खेले जा रहे 10 टीमों के इस टूर्नामेंट के पहले 27 मैचों को 38.1 करोड़ (381 मिलियन) लोगों ने टीवी पर देखा।

इस दौरान विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बारिश में धुले एक मैच समेत कुल चार मैच खेले, जिसे  भारत में 321 मिलियन (32.1 करोड़) लोगों ने टीवी पर देखा।

भारत और पाकिस्तान के बीच मैनचेस्टर में 16 जून को खेले गए मैचों ने पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा था और 23000 दर्शक क्षमता वाले स्टेडियम में इस मैच के लिए 8 लाख आवेदन आए थे।  

आधिकारिक प्रसारणकर्ता स्टार स्पोर्ट्स वर्ल्ड कप के मैचों का अंग्रेजी समेत छह भाषाओं में प्रसारण कर रहा है। 

हॉटस्टार पर 10 करोड़ लोगों ने देखा भारत-पाक मैच

इसके लाइव स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म हॉटस्टार पर भारत-पाकिस्तान मैच  को 100 मिलियन (10 करोड़) लोगों ने देखा, जो इस प्लेटफॉर्म पर एक दिन में सबसे ज्यादा ऐक्टिव यूजर्स का रिकॉर्ड है। 

इन दोनों देशों के बीच जारी राजनीतिक तनाव की वजह से भारत-पाकिस्तान ने एकदूसरे साथ 2013 के बाद से कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली है। लेकिन ये दोनों देश अन्य टूर्नामेंट्स में भिड़ते रहे हैं, जिनमें 2017 चैंपियंस ट्रॉफी और 2018 का एशिया कप शामिल हैं।

भारत ने 16 जून को पाकिस्तान को 89 रन से मात देते हुए वर्ल्ड कप में इस टीम के खिलाफ कभी न हारने का रिकॉर्ड बरकरार रखा। भारत इस जीत के साथ पाकिस्तान को वर्ल्ड कप में सात बार हरा चुका है।

Open in app