ENG vs SA: इमरान ताहिर ने पहले ही ओवर में रचा इतिहास, 27 साल बाद हुआ ये अनोखा कारनामा

Imran Tahir: दक्षिण अफ्रीका के स्टार स्पिनर इमरान ताहिर ने इंग्लैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप 2019 के पहले ही मैच में नया इतिहास रच दिया है, उन्होंने दूसरी ही गेंद पर विकेट झटका

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 30, 2019 03:53 PM2019-05-30T15:53:34+5:302019-05-30T15:53:34+5:30

ICC World Cup 2019: Imran Tahir becomes first spinner to deliver the first ball of a World Cup in match vs England | ENG vs SA: इमरान ताहिर ने पहले ही ओवर में रचा इतिहास, 27 साल बाद हुआ ये अनोखा कारनामा

इमरान ताहिर बने वर्ल्ड कप का पहला ओवर फेंकने वाले पहले स्पिनर

googleNewsNext
Highlightsइमरान ताहिर बने वर्ल्ड कप का पहला ओवर फेंकने वाले पहले स्पिनरताहिर ने वर्ल्ड कप 2019 की दूसरी ही गेंद पर किया जॉनी बेयरस्टो को आउटवर्ल्ड कप के पहले ओवर में दूसरी बार गिरा विकेट, इससे पहले 1992 में हुआ था ये कमाल

वर्ल्ड कप 2019 के पहले मैच में गुरुवार को लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान में मेजबान इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका की भिड़ंत के साथ ही क्रिकेट महाकुंभ के 12वें महासमर का आगाज हो गया। 

इस मैच में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

इमरान ताहिर ने पहला ओवर फेंक, विकेट लिया रचा इतिहास

दक्षिण अफ्रीका के लिए गेंदबाजी की शुरुआत इमरान ताहिर ने की और वह वर्ल्ड कप का पहला ओवर फेंकने वाले पहले स्पिनर बन गए। ताहिर ने मैच के पहले ही ओवर में कमाल किया और जॉनी बेयरस्टो को डक पर आउट कर दिया। 

ताहिर ने मैच की दूसरी ही गेंद पर जॉनी बेयरस्टो को क्विंटन डि कॉक के हाथों कैच आउट कराते हुए इंग्लैंड को एक रन के स्कोर पर पहला झटका दे दिया। बेयरस्टो पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले ही आउट हो गए। 

इसके साथ ही ताहिर वर्ल्ड कप के पहले ही ओवर में विकेट लेने वाले पहले स्पिनर बन गए।

ये वर्ल्ड कप के पहले ही ओवर में विकेट गिरने का 44 साल में सिर्फ दूसरा अवसर है। इससे पहले 1992 वर्ल्ड कप की पहली वैध गेंद पर जॉन राइट आउट हुए थे। न्यूजीलैंड के जॉन राइट 1992 वर्ल्ड कप की पहली ही गेंद पर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज क्रेग मैक्डरमाड की गेंद पर आउट हुए थे। 
 
इस मैच से पहले तक 40 वर्षीय इमरान ताहिर ने 98 वनडे में 162 विकेट झटके थे। इसी महीने खत्म हुए आईपीएल में उन्होंने चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए 26 विकेट झटकते हुए पर्पल कैप पर कब्जा जमाया था। वह आईपीएल इतिहास में पर्पल कैप जीतने वाले सिर्फ दूसरे स्पिनर बने थे।

Open in app