CWC 2019: क्रिस गेल ब्रायन लारा का रिकॉर्ड तोड़ने से 11 रन से चूके, अपने आखिरी वर्ल्ड कप मैच में फ्लॉप

Chris Gayle: वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज क्रिस गेल अपने आखिरी वर्ल्ड कप मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ 7 रन बनाकर आउट हो गए, चूके लारा का रिकॉर्ड

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 4, 2019 04:06 PM2019-07-04T16:06:58+5:302019-07-04T16:22:21+5:30

ICC World Cup 2019: Chris Gayle misses chance to break Brian Lara record during his last wc match vs Afghanistan | CWC 2019: क्रिस गेल ब्रायन लारा का रिकॉर्ड तोड़ने से 11 रन से चूके, अपने आखिरी वर्ल्ड कप मैच में फ्लॉप

अपने आखिरी वर्ल्ड कप मैच में 7 रन बनाकर आउट हुए क्रिस गेल

googleNewsNext
Highlightsअपने आखिरी वर्ल्ड कप मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ 7 रन पर आउट हो गए क्रिस गेलगेल महान बल्लेबाज ब्रायन लारा का विंडीज के लिए सर्वाधिक वनडे रन का रिकॉर्ड तोड़ने से चूकेक्रिस गेल के नाम वनडे में 10338 रन और ब्रायन लारा के नाम 10348 रन दर्ज हैं

वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज क्रिस गेल गुरुवार (4 जुलाई) को अफगानिस्तान के खिलाफ जब आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के मैच में लीड्स के हेडिंग्ले में उतरे तो उनके पास वेस्टइंडीज के लिए वनडे में सर्वाधिक रन बनाने वाला बल्लेबाज बन जाने का मौका था।

लेकिन अपनी आखिरी वर्ल्ड कप पारी में क्रिस गेल प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे और टॉस जीतकर पहले बैटिंग के लिए उतरी वेस्टइंडीज टीम की पारी के छठे ओवर में दौलत जादरान की गेंद पर 7 रन बनाकर आउट हो गए। 

ब्रायन लारा का रिकॉर्ड तोड़ने से 11 रन से चूके 

अपनी आखिरी वर्ल्ड कप पारी में क्रिस गेल बिना अपनी चमक बिखेरे सस्ते में ही आउट हो गए। साथ ही वह 11 रन से ब्रायन लारा का रिकॉर्ड तोड़ने से भी चूक गए। 

लारा के नाम वेस्टइंडीज के लिए 295 वनडे में सर्वाधिक 10348 रन दर्ज हैं। वहीं इस मैच के बाद क्रिस गेल के नाम 294 वनडे में 10338 रन दर्ज हो गए हैं, लेकिन वह 11 रन से लारा को पीछे छोड़ने से चूक गए। 

वैसे कुल मिलाकर लारा के नाम 299 वनडे में 10405 रन और गेल के नाम 298 वनडे में 10393 दर्ज हैं। लेकिन लारा और गेल ने क्रमश: 4-4 मैच वर्ल्ड इलेवन के लिए खेले हैं। 

वेस्टइंडीज के लिए सर्वाधिक वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज

ब्रायन लारा-295 मैच-10348 रन
क्रिस गेल-295 मैच-10338 रन*
शिवनारायण चंद्रपॉल-268 मैच-8778 रन
डेसमंड हेंस-238 मैच-8648 रन
विवियन रिचर्ड्स-187 मैच-6721 रन

भारत के खिलाफ सितंबर 1999 में अपना वनडे डेब्यू करने वाले क्रिस गेल को आधुनिक क्रिकेट के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक गिना जाता है।

39 वर्षीय इस बल्लेबाज ने अपने 20 साल लंबे इंटरनेशनल करियर में 103 टेस्ट में 15 शतकों और 37 अर्धशतकों की मदद से 7214 रन, 297 वनडे में 25 शतकों और 53 अर्धशतकों की मदद से 10386 रन और 58 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 2 शतकों और 13 अर्धशतकों की मदद से 1627 रन बनाए हैं।

Open in app