ICC Women's T20 World Cup 2023: आईसीसी ने ‘मोस्ट वैल्युएबल टीम’ की घोषणा की, टूर्नामेंट में 136 रन बनाते हुए विकेटकीपर बल्लेबाज शामिल, देखें 12 खिलाड़ियों की लिस्ट

ICC Women's T20 World Cup 2023:आयरलैंड और सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाकाम रही लेकिन पाकिस्तान (नाबाद 31), वेस्टइंडीज (नाबाद 44) और इंग्लैंड (नाबाद 47) के खिलाफ नाबाद पारियां खेलते हुए उन्होंने टूर्नामेंट में 136 रन जुटाए।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 27, 2023 05:10 PM2023-02-27T17:10:54+5:302023-02-27T17:12:16+5:30

ICC Women's T20 World Cup 2023 team india richa ghosh Most Valuable Team of the Tournament announced 12 players see list | ICC Women's T20 World Cup 2023: आईसीसी ने ‘मोस्ट वैल्युएबल टीम’ की घोषणा की, टूर्नामेंट में 136 रन बनाते हुए विकेटकीपर बल्लेबाज शामिल, देखें 12 खिलाड़ियों की लिस्ट

ऑस्ट्रेलियाई टीम की चार खिलाड़ियों को इस एकादश में जगह मिली है।

googleNewsNext
Highlightsऑस्ट्रेलियाई टीम की चार खिलाड़ियों को इस एकादश में जगह मिली है।टीम का चयन विशेषज्ञों के पैनल ने किया है।इयान बिशप तथा पूर्व ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटर मेलानी जोन्स सहित अन्य लोग शामिल हैं।

ICC Women's T20 World Cup 2023: भारत की विकेटकीपर बल्लेबाज रिचा घोष को यहां महिला टी20 विश्व कप में अपनी टीम के सेमीफाइनल तक के सफर के दौरान प्रभावी प्रदर्शन के लिए सोमवार को जारी आईसीसी की टूर्नामेंट की ‘मोस्ट वैल्युएबल टीम’ में जगह मिली है।

उन्नीस साल की विकेटकीपर-बल्लेबाज रिचा ग्रुप चरण में आयरलैंड और सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाकाम रही लेकिन पाकिस्तान (नाबाद 31), वेस्टइंडीज (नाबाद 44) और इंग्लैंड (नाबाद 47) के खिलाफ नाबाद पारियां खेलते हुए उन्होंने टूर्नामेंट में 136 रन जुटाए। रिकॉर्ड को आगे बढ़ाते हुए छठा विश्व खिताब जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम की चार खिलाड़ियों को इस एकादश में जगह मिली है।

ये खिलाड़ी विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हीली (47.25 की औसत से 189 रन, चार शिकार), ऑलराउंडर एशलेग गार्डनर (110 रन और 10 विकेट), डार्सी ब्राउन (सात विकेट) और मेगान शुट (10 विकेट) हैं। टीम का चयन विशेषज्ञों के पैनल ने किया है जिसमें कमेंटेटर और वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी इयान बिशप तथा पूर्व ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटर मेलानी जोन्स सहित अन्य लोग शामिल हैं।

महिला टी20 विश्व कप की ‘मोस्ट वैल्युएबल टीम’ इस प्रकार है (बल्लेबाजी क्रम में):

ताजमिन ब्रिट्स (दक्षिण अफ्रीका, 37.20 के औसत से 186 रन)

एलिसा हीली (विकेटकीपर) (ऑस्ट्रेलिया, 47.25 के औसत से 189 रन और चार शिकार)

लॉरा वोलवार्ट (दक्षिण अफ्रीका, 46.00 के औसत से 230 रन)

नैट स्किवर-ब्रंट (कप्तान) (इंग्लैंड, 72.00 के औसत से 216 रन)

एशलेग गार्डनर (ऑस्ट्रेलिया, 36.66 के औसत से 110 रन और 12.50 के औसत से 10 विकेट)

रिचा घोष (भारत, 68.00 के औसत से 136 रन)

सोफी एक्लेस्टोन (इंग्लैंड, 7.54 के औसत से 11 विकेट)

करिश्मा रामहरक (वेस्टइंडीज, 10.00 के औसत से पांच विकेट)

 शब्निम इस्माइल (दक्षिण अफ्रीका, 16.12 के औसत से आठ विकेट)

डार्सी ब्राउन (ऑस्ट्रेलिया, 15.00 के औसत से सात विकेट)

मेगान शुट (ऑस्ट्रेलिया, 12.50 के औसत से 10 विकेट)।

12वीं खिलाड़ी: ओर्ला प्रेंडरगास्ट (आयरलैंड, 27.25 के औसत से 109 रन, 26.00 के औसत से तीन विकेट)। 

Open in app