ICC Women's T20 World Cup 2023: ग्रुप-ए में ऑस्ट्रेलिया अजेय, 4 मैच, चार जीत और 8 अंक के साथ सेमीफाइनल में, 23 फरवरी को मुकाबला

ICC Women's T20 World Cup 2023: तहलिया मैकग्रा की 57 रन की शानदार पारी के दम पर गत चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया ने महिला टी20 विश्व कप के ग्रुप एक के मैच में दक्षिण अफ्रीका को छह विकेट से हराकर सेमीफाइनल का टिकट पक्का किया।

By सतीश कुमार सिंह | Published: February 20, 2023 05:18 PM2023-02-20T17:18:48+5:302023-02-20T17:20:02+5:30

ICC Women's T20 World Cup 2023 Australia make four out of four group-a point 8 semi-finals February 23 Tahila McGrath 29-ball half-century | ICC Women's T20 World Cup 2023: ग्रुप-ए में ऑस्ट्रेलिया अजेय, 4 मैच, चार जीत और 8 अंक के साथ सेमीफाइनल में, 23 फरवरी को मुकाबला

4 मैच खेलते हुए चारों में जीत दर्ज की।

googleNewsNext
Highlightsऑस्ट्रेलिया के सामने ग्रुप बी में सेकेंड स्थान पर रहने वाली टीम से टक्कर होगा। पहला सेमीफाइनल मुकाबला 23 फरवरी को केपटाऊन में खेला जाएगा। 4 मैच खेलते हुए चारों में जीत दर्ज की।

ICC Women's T20 World Cup 2023: महिला टी20 विश्व कप ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंच गया है। ग्रुप-ए में ऑस्ट्रेलिया अजेय रहा। 4 मैच खेलते हुए चारों में जीत दर्ज की। पहला सेमीफाइनल मुकाबला 23 फरवरी को केपटाऊन में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया के सामने ग्रुप बी में सेकेंड स्थान पर रहने वाली टीम से टक्कर होगा। 

तहलिया मैकग्रा की 57 रन की शानदार पारी के दम पर गत चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया ने महिला टी20 विश्व कप के ग्रुप एक के मैच में दक्षिण अफ्रीका को छह विकेट से हराकर सेमीफाइनल का टिकट पक्का किया। मैकग्रा ने 33 गेंद की आक्रामक पारी में 10 चौके जड़े जिससे ऑस्ट्रेलिया ने जीत के लिए मिली 125 रन के लक्ष्य को 21 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया।

ऑस्ट्रेलिया की टूर्नामेंट में यह लगातार चौथी जीत है। दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 124 रन बनाये। टीम के लिए तेजमिन ब्रिट्स ने सबसे ज्यादा 45 रन का योगदान दिया। कप्तान सुने लुस ने 20 जबकि सलामी बल्लेबाज लॉरा वुलफार्ट ने 19 रन बनाये।

ऑस्ट्रेलिया के लिए जॉर्जिया वेयरहम ने दो तो वहीं मेगन शूट, डार्सी ब्राउन, एलिस पेरी, ऐश्लीघ गार्डनर ने एक-एक विकेट चटकाये। लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम 40 रन तक तीन विकेट गंवा कर मुश्किल में थी लेकिन इसके बाद मैकग्रा और गार्डनर ने चौथे विकेट के लिए 81 रन की साझेदारी कर टीम को जीत के मुहाने पर पहुंचा दिया। गार्डनर 29 गेंद में 28 रन बनाकर नाबाद रही। 

Open in app