ICC Women's Cricket World Cup: 6 मैच और छह जीत के साथ टॉप पर छह बार के चैंपियन ऑस्ट्रेलिया, कप्तान ने 15वां शतक जमाया, 130 गेंद, 135 रन, 15 चौके

ICC Women's Cricket World Cup: मेग  लैनिंग ने वनडे में अपना 15वां शतक जमाया जिसके लिये उन्होंने 130 गेंदें खेली तथा 15 चौके और एक छक्का लगाया। उनकी इस पारी से आस्ट्रेलिया ने पांच विकेट पर 272 रन बनाकर 28 गेंद शेष रहते ही जीत दर्ज कर ली।

By सतीश कुमार सिंह | Published: March 22, 2022 03:57 PM2022-03-22T15:57:53+5:302022-03-22T15:58:52+5:30

ICC Women's Cricket World Cup Australia Women won 5 wkts Meg Lanning 130 balls 135 notout runs 15 fours 1 sixes number one point table | ICC Women's Cricket World Cup: 6 मैच और छह जीत के साथ टॉप पर छह बार के चैंपियन ऑस्ट्रेलिया, कप्तान ने 15वां शतक जमाया, 130 गेंद, 135 रन, 15 चौके

जीत से आस्ट्रेलिया ने शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है।

googleNewsNext
Highlightsदक्षिण अफ्रीका ने बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित किये जाने के बाद पांच विकेट पर 271 रन बनाये थे। लैनिंग की शानदार पारी के कारण आस्ट्रेलिया ने उसका स्कोर बौना साबित कर दिया। लैनिंग ने विश्व कप में अपना तीसरा शतक लगाया।

ICC Women's Cricket World Cup: कप्तान मेग लैनिंग की नाबाद 135 रन की बेहतरीन पारी की मदद से छह बार के चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को यहां आईसीसी महिला विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका को पांच विकेट से हराकर अपना विजय अभियान जारी रखा। 6 मैच और छह जीत के साथ टॉप पर है। 

लैनिंग ने वनडे में अपना 15वां शतक जमाया जिसके लिये उन्होंने 130 गेंदें खेली तथा 15 चौके और एक छक्का लगाया। उनकी इस पारी से आस्ट्रेलिया ने पांच विकेट पर 272 रन बनाकर 28 गेंद शेष रहते ही जीत दर्ज कर ली। दक्षिण अफ्रीका ने बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित किये जाने के बाद पांच विकेट पर 271 रन बनाये थे।

उसकी तरफ से लौरा वोलवार्ट ने 134 गेंदों पर 90 रन बनाये जबकि कप्तान सुन लुस (52) ने एक और अर्धशतक जमाया। लेकिन लैनिंग की शानदार पारी के कारण आस्ट्रेलिया ने उसका स्कोर बौना साबित कर दिया। लैनिंग ने विश्व कप में अपना तीसरा शतक लगाया। इस जीत से आस्ट्रेलिया ने शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है।

उसके छह मैचों में 12 अंक है और उसे अब बांग्लादेश से अपना आखिरी लीग मैच खेलना है जिससे उसका शीर्ष पर रहना तय है। दक्षिण अफ्रीका की यह टूर्नामेंट में पहली हार है। वह पांच मैचों में आठ अंक के साथ दूसरे स्थान पर है और अगर वह अपने अगले दो मैचों में वेस्टइंडीज और भारत से हार जाता है तो सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर भी हो सकता है।

आस्ट्रेलियाई पारी लैनिंग के इर्द गिर्द ही घूमती रही। सलामी बल्लेबाज एलिसा हीली (एक) तीसरे ओवर में आउट हो गई और राचेल हेन्स (17) भी 11वें ओवर में पवेलियन लौट गईं, जिससे स्कोर दो विकेट पर 45 रन हो गया। लैनिंग ने इसके बाद बेथ मूनी (21) के साथ 60 और ताहिला मैकग्रा (32) के साथ 93 रन की दो उपयोगी साझेदारियां की।

एशलीग गार्डनर (22) और एनाबेल सदरलैंड (नाबाद 22) ने भी अच्छा योगदान दिया। दक्षिण अफ्रीका के लिये शबनीम इस्माइल और स्पिनर चोले ट्रायोन ने दो - दो विकेट लिये। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका की सलामी बल्लेबाज वोलवार्ट ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखी। उन्होंने लिजेल ली (36) के साथ पहले विकेट के लिये 88 रन जोड़े और बाद में लुस के साथ 91 रन की साझेदारी की। मारिजान कैप ने नाबाद 30 रन बनाये। 

Open in app