ICC World Cup 2019: AUS vs PAK: वॉर्नर ने जड़ा शतक, ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को दी शिकस्त

ICC World Cup 2019: AUS vs PAK: टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के सामने 308 रनों का लक्ष्य रखा। ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वॉर्नर के 107 और एरॉन फिंच के 87 रनों के दम पर 49 ओवरों में सभी विकेट खोकर 307 रन बनाए।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: June 12, 2019 10:37 PM2019-06-12T22:37:48+5:302019-06-12T22:37:48+5:30

ICC cricket match 17th match Australia vs Pakistan: Australia won by 41 runs | ICC World Cup 2019: AUS vs PAK: वॉर्नर ने जड़ा शतक, ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को दी शिकस्त

ICC World Cup 2019: AUS vs PAK: वॉर्नर ने जड़ा शतक, ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को दी शिकस्त

googleNewsNext

विश्व कप-2019 में ऑस्ट्रेलिया ने 12 जून को टॉन्टन के काउंटी ग्राउंड में पाकिस्तान को 41 रन से मात दी। मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया 49 ओवर में 307 रन पर सिमट गया। टारगेट का पीछा करते हुए पाकिस्तान 45.4 ओवर में 266 रन ही बना सका।

वॉर्नर ने जड़ा शतक: मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के सामने 308 रनों का लक्ष्य रखा। ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वॉर्नर के 107 और एरॉन फिंच के 87 रनों के दम पर 49 ओवरों में सभी विकेट खोकर 307 रन बनाए। वॉर्नर ने 111 गेंदों की पारी में 11 चौके और एक छक्का मारा। फिंच ने 84 गेंदों की पारी में छह चौके और चार चौके मारे। पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद आमिर को 5 विकेट मिले। वहीं शाहीन अफरीदी को 2, जबकि हसन अली, वहाब रियाज और मोहम्मद आमिर को 1-1 सफलता हाथ लगी।

इमाम ने जड़ा अर्धशतक: पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही और इमाम उल हक बगैर खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसके बाद इमाम उल हक ने बाबर आजम (30) के साथ अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को संभालने की कोशिश की। बाबर आउट हुए तो मोहम्मद हफीज ने भी तीसरे विकेट के लिए 80 रन जुटाए। इमाम उल हक ने 53, जबकि मोहम्मद हफीज ने 46 रन टीम के खाते में जोड़े। कप्तान सरफराज अहमद पाकिस्तान की ओर से आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे। उन्होंने 48 गेंदों में 40 रन बनाए।

कमिंस ने चटकाए 3 विकेट: ऑस्ट्रेलिया की ओर से पैट कमिंस ने 3 विकेट झटके। वहीं मिचेल स्टार्क, केन रिचर्डसन ने 2-2, जबकि नाथन कुल्टर नाइल और आरोन फिंच ने 1-1 शिकार किए।

Open in app