पूर्व पाकिस्तानी स्पिनर सईद अजमल का अपने बैन पर चौंकाने वाला दावा, आईसीसी पर लगाया 'पक्षपात' का आरोप

Saeed Ajmal: पूर्व पाकिस्तानी स्पिनर ने आईसीसी द्वारा खुद पर लगाए गए बैन को लेकर सनसनीखेज खुलासा करते हुए कहा कि ये बैन इसलिए लगा क्योंकि आईसीसी को पाकिस्तानी गेंदबाज की परवाह नहीं थी

By अभिषेक पाण्डेय | Published: April 16, 2020 04:36 PM2020-04-16T16:36:15+5:302020-04-16T16:38:01+5:30

ICC banned me because they didn’t care about a Pakistani bowler: Saeed Ajmal makes shocking claims | पूर्व पाकिस्तानी स्पिनर सईद अजमल का अपने बैन पर चौंकाने वाला दावा, आईसीसी पर लगाया 'पक्षपात' का आरोप

सईज अजमल पर आईसीसी ने संदिग्ध गेंदबाजी ऐक्शन की वजह से 2015 में बैन लगा दिया था

googleNewsNext
Highlights2009 और 2014 का टेस्ट एक जैसा था, बस अंतर ये था कि उन्होंने वह मेडिकल कंडिशन हटा थी: अजमलसईद अजमल ने पाकिस्तान के लिए 35 टेस्ट में 178 विकेट और 113 वनडे मैचों में 184 विकेट लिए

पूर्व पाकिस्तानी ऑफ स्पिनर सईद अजमल ने गुरुवार को उन्हें संदिग्ध गेंदबाजी ऐक्शन के लिए आईसीसी द्वारा प्रतिबंधित किए जाने को लेकर सनसनीखेज खुलासा किया। अजमल की गेंदबाजी ऐक्शन पर पहली बार 2009 में सवाल उठे थे, लेकिन ऐक्शन में बदलाव के बाद उन्हें आईसीसी ने क्लीन चिट दे दी थी। 

लेकिन ऐक्शन में बदलाव की वजह से अजमल अपना सबसे मारक हथियार 'दूसरा' कम फेंक पाते थे, जिससे उनकी फॉर्म में गिरावट आई। 

इसके बाद 2014 में फिर से उनके गेंदबाजी ऐक्शन पर सवाल उठे और 2015 में आईसीसी ने उनकी गेंदबाजी पर बैन लगा दिया। इसके दो साल बाद अजमल ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स से संन्यास ले लिया। 

सईद अजमल ने आईसीसी पर लगाया पक्षपात का आरोप

इस 42 वर्षीय पूर्व स्पिनर ने एक यूट्यूब वीडियो में कहा कि आईसीसी ने 2009 में पहले टेस्ट के दौरान उनकी उस मेडिकल कंडिशन पर विचार किया था, एक एक्सिडेंट में उनके हाथ में लगी चोट की की वजह से थी। लेकिन 2014 में आईसीसी ने उनकी इस मेडिकल कंडिशन पर विचार नहीं किया और इसलिए बैन कर दिया क्योंकि उसे पाकिस्तानी गेंदबाज की ज्यादा परवाह नहीं थी।

अजमल ने कहा, '2009 और 2014 का टेस्ट एक जैसा था, बस अंतर ये था कि उन्होंने वह मेडिकल कंडिशन हटा थी, जिसे 2009 में माना था। जब मुरलीधन ने क्रिकेट छोड़ दिया तो आईसीसी ने सोचा अब ये एक शख्स है सईद अजमल, जो पाकिस्तान से है और वे हमारे फैसले के खिलाफ कुछ नहीं कर सकते हैं।'

सईद अजमल ने अपने करियर में पाकिस्तान के लिए 35 टेस्ट में 178 विकेट और 113 वनडे मैचों में 184 विकेट लिए थे।  

Open in app