‘द हंड्रेड’ को लेकर मुश्किल में इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड, मोईन अली ने कहा- जल्दबाजी की जरूरत नहीं

कोरोना वायरस का प्रकोण पूरे विश्व में जारी है। इसके चलते पिछले हफ्ते ईसीबी ने 2020 सत्र को एक जुलाई तक स्थगित कर दिया था...

By भाषा | Published: April 29, 2020 06:13 PM2020-04-29T18:13:59+5:302020-04-29T18:13:59+5:30

Hundred postponement 'makes more sense' than low-key launch - Moeen Ali | ‘द हंड्रेड’ को लेकर मुश्किल में इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड, मोईन अली ने कहा- जल्दबाजी की जरूरत नहीं

‘द हंड्रेड’ को लेकर मुश्किल में इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड, मोईन अली ने कहा- जल्दबाजी की जरूरत नहीं

googleNewsNext

इंग्लैंड के ऑल राउंडर मोईन अली ने बुधवार को अधिकारियों की बैठक में नये ‘द हंड्रेड’ टूर्नामेंट देर से शुरू कराने की बात की। इस विवादास्पद टूर्नामेंट के भाग्य पर विचार के लिये बुधवार को अधिकारियों की बैठक हुई।

इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने जोर देते हुए कहा था कि नये दर्शकों को लुभाने के लिये इस नये ‘100 गेंद प्रति टीम के प्रारूप’ में इंग्लैंड क्रिकेट की 18 प्रथम श्रेणी काउंटी टीमों के बजाय आठ फ्रेंचाइजी टीमें भाग लें। लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण विश्व क्रिकेट ठप्प पड़ा है तो मोईन को लगता है कि अगर ‘द हंड्रेड’ टूर्नामेंट आयोजित होता भी है तो स्वास्थ्य और यात्रा संबंधित बाधाओं के कारण विदेशों के शीर्ष स्टार इसमें खेलने के लिये नहीं आ पायेंगे।

मोईन को ‘द हंड्रेड’ में बर्मिंघम फोनिक्स का कप्तान बनाया जाना है। उन्होंने बुधवार को एक कांफ्रेस कॉल में कहा, ‘‘बेहतर यही होगा कि इसे देर से कराया जाये। खिलाड़ी के तौर पर हम चाहते हैं कि ‘द हंड्रेड’ दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के बीच खेला जाये जिससे इसे कराने का औचित्य होगा। शायद सत्र के अंतिम दो महीनों में इतना कुछ कराया जायेगा कि ‘द हंड्रेड’ को भी इसमें कराना मुश्किल होगा। हम चाहते हैं कि जब सब कुछ सही हो, इसे तभी खेला जाये।’’

Open in app