ENG vs PAK, 3rd Test: दिग्गजों की फेहरिस्त में शुमार हुए अजहर अली, पूर्व कप्तान इमरान खान को पछाड़ा

इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान अपनी पहली पारी में महज 273 रन पर आउट हो गया, लेकिन कप्तान अजहर अली ने नाबाद 141 रन की पारी खेल फैंस का दिल जीत लिया...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: August 24, 2020 04:17 PM2020-08-24T16:17:20+5:302020-08-24T16:30:10+5:30

Highest scores by Pak captains vs Eng: 141*Azhar Ali Southampton 2020 | ENG vs PAK, 3rd Test: दिग्गजों की फेहरिस्त में शुमार हुए अजहर अली, पूर्व कप्तान इमरान खान को पछाड़ा

ENG vs PAK, 3rd Test: दिग्गजों की फेहरिस्त में शुमार हुए अजहर अली, पूर्व कप्तान इमरान खान को पछाड़ा

googleNewsNext
Highlightsतीसरे टेस्ट की पहली पारी में 273 रन पर ऑलआउट हुआ पाकिस्तान।अजहर अली ने खेली 141 रन की पारी।अजहर अली ने पूर्व कप्तान इमरान खान को पछाड़ा।

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन कप्तान अजहर अली के शानदार नाबाद शतक और मोहम्मद रिजवान के साथ उनकी शतकीय साझेदारी के बावजूद पाकिस्तान को फॉलोआन खेलने के लिए मजबूर होना पड़ा। इस दौरान अजहर अली ने 272 गेंदों में 21 चौकों की मदद से नाबाद 141 रन की पारी खेली।

पाकिस्तान की टीम अपनी पहली पारी में 273 रन ही बना सकी और इंग्लैंड से 310 रन से पीछे रह गई जिसके बाद मेजबान टीम के कप्तान जो रूट ने उन्हें फॉलोआन दिया। 

इमरान खान को छोड़ा पीछे

ये इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में पाकिस्तानी कप्तान द्वारा तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है। इस मामले में हनीफ मोहम्मद टॉप पर हैं, जिन्होंने साल 1967 में लॉर्ड्स में नाबाद 187 रन की पारी खेली थी। वहीं जावेद मियांदाद ने एजबेस्टन में नाबाद 153 रन बनाए थे।

अजहर अली ने इस पारी में 272 गेंदों का सामना किया।
अजहर अली ने इस पारी में 272 गेंदों का सामना किया।

पाकिस्तानी कप्तान द्वारा इंग्लैंड के खिलाफ सर्वोच्च स्कोर:

187* हनीफ मोहम्मद, लॉर्ड्स 1967
153* जावेद मियांदाद, एजबेस्टन 1992
141* अजहर अली, साउथम्पटन 2020
118 इमरान खान, द ओवल 1987

इंग्लैंड ने पहली पारी में बनाए 8 विकेट खोकर 583 रन

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने पहली पारी 583/8 के स्कोर पर घोषित की। इंग्लैंड ने 127 रन पर अपना चौथा विकेट गंवा दिया था। यहां से क्रॉली ने जोस बटलर के साथ 359 रन की साझेदारी की। क्रॉली 393 गेंदों में 34 चौकों और 1 छक्के की मदद से 267 रन बनाकर स्टंप आउट हुए। वहीं जोस बटलर ने 152 रन बनाए। पाकिस्तान की तरफ से शाहीन अफरीदी, यासिर शाह और फवाद आलम को 2-2 विकेट हाथ लगे।

273 रनों पर सिमटा पाकिस्तान

इसके जवाब में पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही। मेहमान टीम ने 24  रन के अंदर ही शान मसूद (4) और आबिद अली (1) के रूप में अपने सलामी बल्लेबाजों को गंवा दिया। इसके बाद बाबर आजम (11) भी चलते बने। ये तीनों विकेट जेम्स एंडरसन के खाते में आए।

पाकिस्तान की पहली पारी महज 273 रन पर सिमट गई।
पाकिस्तान की पहली पारी महज 273 रन पर सिमट गई।

मैच के तीसरे दिन जल्द ही एंडरसन ने असद शफीक को भी चलता कर दिया। हालांकि कप्तान अजहर अली ने मोहम्मद रिजवान के साथ छठे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी कर टीम को संभालने की कोशिश की। रिजवान 53 रन बनाकर आउट हुए और उनके पवेलियन लौटते ही टीम फिर से लड़खड़ाने लगी।

हालांकि अजहर अली अंत तक नाबाद रहे। उन्होंने 21 चौकों की मदद से 141 रन बनाए और पाकिस्तान 273 रन पर सिमट गया। इंग्लैंड के पास पहली पारी के आधार पर यहां से 310 रन की लीड शेष रह गई। इंग्लैंड की ओर से जेम्स एंडरसन को 5 विकेट हाथ लगे। उनके अलावा स्टुअर्ट ब्रॉड ने 2 विकेट झटके।

Open in app