पाकिस्तान सुपर लीग के बाकी बचे चार मैच नवंबर में होंगे: PCB

Pakistan Super League: पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के बाकी बचे चार मैच नवंबर में लाहौर में खेले जाएंगे, इस टी20 लीग का फाइनल 17 नवंबर को खेला जाएगा

By भाषा | Published: September 3, 2020 02:36 PM2020-09-03T14:36:25+5:302020-09-03T14:36:25+5:30

Four remaining PSL matches to be played in November: PCB | पाकिस्तान सुपर लीग के बाकी बचे चार मैच नवंबर में होंगे: PCB

पीसीबी के बाकी बचे चार मैच नवंबर में खेले जाएंगे (PCB)

googleNewsNext
Highlightsपाकिस्तान सुपर लीग 2020 के बाकी बचे चार मैच नवंबर में खेले जाएंगे पीसीबी के चार मैच लाहौर में 14,15 और 17 नवंबर को खेले जाएंगे

कराची: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने घोषणा की है कि पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के बाकी बचे चार मैच नवंबर में लाहौर में खेले जाएंगे। ये मैच कोविड-19 महामारी के कारण मार्च में स्थगित कर दिये गये थे।

पीसीबी ने बुधवार को संशोधित कार्यक्रम जारी किया जिसके अनुसार चोटी की दो टीमें मुल्तान सुल्तान्स और कराची किंग्स 14 नवंबर को क्वॉलिफायर में आमने-सामने होंगी। इसी दिन लीग चरण में तीसरे स्थान पर रहे लाहौर कलंदर्स और चौथे स्थान की टीम पेशावर जल्मी के बीच पहला एलिमिनेटर खेला जाएगा।

14 से 17 नवंबर तक होंगे पीएसएल के बाकी बचे चार मैच: पीसीबी

क्वॉलिफायर में हारने वाली टीम और पहले एलिमिनेटर की विजेता टीम के बीच दूसरा एलिमिनेटर 15 नवंबर को होगा। फाइनल 17 नवंबर को खेला जाएगा। पीएसएल को कोविड-19 महामारी के कारण 17 मार्च को स्थगित कर दिया गया था। 

पीसीबी ने बुधवार को जारी एक बयान में कहा, 'चार मैच लाहौर में 14,15 और 17 नवंबर को खेले जाएंगे, जिनमें केवल क्वॉलिफायर और एलिमिनेटर डबल हेडर होंगे। एलिमिनेटर 2 अगले दिन खेला जाएगा, और इवेंट का समापन 17 नवंबर को होगा।'

Open in app