पाकिस्तान के पूर्व कोच मिकी आर्थर का खुलासा, मोहम्मद आमिर के संन्यास की पहले से ही जानकारी थी

पूर्व पाकिस्तानी कोच मिकी आर्थर ने चेताया है कि मोहम्मद आमिर को टी20 विश्व कप से बाहर रखना टीम के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है...

By भाषा | Published: April 21, 2020 12:03 PM2020-04-21T12:03:31+5:302020-04-21T12:05:24+5:30

Former Pakistan coach Mickey Arthur on Mohammad Amir retirement | पाकिस्तान के पूर्व कोच मिकी आर्थर का खुलासा, मोहम्मद आमिर के संन्यास की पहले से ही जानकारी थी

पाकिस्तान के पूर्व कोच मिकी आर्थर का खुलासा, मोहम्मद आमिर के संन्यास की पहले से ही जानकारी थी

googleNewsNext

पाकिस्तान के पूर्व कोच मिकी आर्थर ने कहा है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने टेस्ट क्रिकेट छोड़ने की अपनी योजना की जानकारी उन्हें पहले से दी थी। पाकिस्तान के क्रिकेट जगत ने अचानक से टेस्ट क्रिकेट छोड़ने के आमिर के फैसले की काफी आलोचना की थी।

आमिर ने पिछले साल जुलाई में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था जिसके बाद अटकलें लगाई जाने लगी थी कि ऑस्ट्रेलिया में इस साल होने वाले टी20 विश्व कप की टीम के चयन के दौरान इस तेज गेंदबाज की अनदेखी की जा सकती है।

आर्थर ने कहा, ‘‘आमिर ने इस बारे में मेरे साथ बात की और उसने अपने इस फैसले की योजना के दौरान मुझे जानकारी दी थी। हमने कई बार इस बारे में बात की। लेकिन शायद मैंने उसे हर उस टेस्ट में खिलाने के लिए अधिक जोर दिया जहां मैं उसे खिला सकता था। मैं देख सकता था कि वह टेस्ट क्रिकेट के लिए अपनी भूख खो रहा है और उसका शरीर तीन प्रारूपों के दबाव से नहीं निपट पा रहा था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आमिर शीर्ष स्तरीय गेंदबाज और मैच विजेता है। मुझे उसे गेंदबाजी करते हुए देखना पसंद है। मुझे लगता है कि टेस्ट क्रिकेट छोड़ने का फैसला करके उसने अपने सफेद गेंद के करियर को लंबा खींचने का प्रयास किया है।’’

Open in app