कोरोना संक्रमण के बीच क्रिकेट जगत के लिए बुरी खबर, दो दिनों में खो दिए ये 2 क्रिकेटर

वॉल्कर अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में सिर्फ 128 रन ही बना पाए हैं जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 52 रन है। ग्लामोर्गन के साथ उन्होंने 16 साल तक प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेली है।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 7, 2020 01:44 PM2020-04-07T13:44:08+5:302020-04-07T13:45:07+5:30

Former England All-rounder Peter Walker Passes Away | कोरोना संक्रमण के बीच क्रिकेट जगत के लिए बुरी खबर, दो दिनों में खो दिए ये 2 क्रिकेटर

कोरोना संक्रमण के बीच क्रिकेट जगत के लिए बुरी खबर, दो दिनों में खो दिए ये 2 क्रिकेटर

googleNewsNext

इंग्लैंड के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी पीटर वॉल्कर का 84 साल की उम्र में स्ट्रोक के कारण निधन हो गया। उन्होंने इंगलैंड के लिए तीन टेस्ट मैच खेले थे। यह तीनों मैच उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ साल 1960 में खेले थे।

वॉल्कर अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में सिर्फ 128 रन ही बना पाए हैं जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 52 रन है। ग्लामोर्गन के साथ उन्होंने 16 साल तक प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेली है।

इस दौरान उन्होंने 469 मैचों में 13 शतक तथा 92 अर्धशतक जमाए। साथ ही 834 विकेट भी लिए हैं। बाएं हाथ से तेज गेंदबाजी की शुरुआत करने के बाद बीच में उन्होंने बाएं हाथ से स्पिन गेंदबाजी शुरू कर दी थी।

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान में कहा, "अपने करियर के अंत में मीडिया में काम करने वाले वॉल्कर 1996 में ईसीबी के मुख्य कार्यकारी भी रहे और 2009 से 2010 तक ग्लोमोर्गन के अध्यक्ष भी रहे।"

नहीं रहे जॉक एडवर्ड्स: न्यूजीलैंड की तरफ से छह टेस्ट और आठ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले ‘बिग हिटर’ विकेटकीपर-बल्लेबाज जॉक एडवर्ड्स का निधन हो गया। वह 64 वर्ष के थे। उनकी प्रांतीय टीम सेंट्रल डिस्ट्रक्टि प्रोविन्स ने सोमवार को उनके निधन की पुष्टि की। फिलहाल निधन के कारणों का पता नहीं चला है।

एडवर्ड्स ने 1974 से 1985 के बीच इस प्रांतीय टीम से 67 प्रथम श्रेणी और 31 वनडे मैच खेले थे। एडवर्ड्स अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी के लिए मशहूर थे, जिनकी बल्लेबाजी शैली टी20 के अनुरूप थी लेकिन उनके जमाने में यह क्रिकेट नहीं हुआ करती थी।

एडवर्ड्स का टेस्ट क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ पल 1978 में ऑकलैंड में रहा था जब उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ दोनों पारियों में अर्धशतक बनाए थे। एडवर्डस उस नेल्सन टीम का हिस्सा थे, जिसने फरवरी 1979 से फरवरी 1983 के बीच 14 मैचों के हॉवके कप का आयोजन किया था। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उन्होंने टेस्ट में 377 और वनडे में 138 रन बनाए थे। वह ऑस्टेलिया, इंग्लैंड और भारत के खिलाफ भी खेल चुके हैं।

Open in app