PSL में हुई भारी गड़बड़ी, पहले दो चरण में करीब 200 करोड़ रुपये की वित्तीय अनियमितता

बुधवार को ‘पब्लिक अकाउंट्स कमिटी’ के समक्ष पेश हुए मनी को सदस्यों के सवालों का सामना करना पड़ा...

By भाषा | Published: October 1, 2020 08:31 PM2020-10-01T20:31:22+5:302020-10-01T20:31:22+5:30

Financial Discrepancies Of Approx Rs 200 Cr Found In Audit Of First Two Editions Of PSL: PCB | PSL में हुई भारी गड़बड़ी, पहले दो चरण में करीब 200 करोड़ रुपये की वित्तीय अनियमितता

PSL में हुई भारी गड़बड़ी, पहले दो चरण में करीब 200 करोड़ रुपये की वित्तीय अनियमितता

googleNewsNext

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) चेयरमैन एहसान मनी ने स्वीकार किया कि पाकिस्तान सुपर लीग के पहले दो चरणों के ऑडिट में करीब 200 करोड़ रुपये की वित्तीय अनियमिततायें पायी गयी थीं।

मनी ने इसमें कहा कि पीसीबी स्वायत्त संस्था और वह प्रत्येक ऑडिट की रिपोर्ट को व्यक्तिगत रूप से नहीं देखते। मनी ने समिति के समक्ष और बाद में मीडिया के सामने स्वीकार किया किया कि पाकिस्तान सुपर लीग के पहले दो चरण में करीब 200 करोड़ रूपये की वित्तीय धांधली हुई।

Open in app