बायो बबल से खिलाड़ियों ‘बहुत ज्यादा थकान’, इयोन मोर्गन और जेसन होल्डर ने गिनाईं दिक्कतें

इंग्लैंड के सीमित ओवरों के कप्तान मोर्गन ने हालांकि कहा कि खिलाड़ी काफी लंबा समय जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में बिताने की उम्मीद नहीं करते...

By भाषा | Published: October 20, 2020 04:12 PM2020-10-20T16:12:39+5:302020-10-20T16:12:39+5:30

Extended Bio Bubbles Cause Extreme Burnout: Eoin Morgan | बायो बबल से खिलाड़ियों ‘बहुत ज्यादा थकान’, इयोन मोर्गन और जेसन होल्डर ने गिनाईं दिक्कतें

बायो बबल से खिलाड़ियों ‘बहुत ज्यादा थकान’, इयोन मोर्गन और जेसन होल्डर ने गिनाईं दिक्कतें

googleNewsNext

इयोन मोर्गन और जेसन होल्डर ने खिलाड़ियों के लंबे समय तक जैविक रूप से सुरक्षित माहौल (बायो बबल) में रहने पर अंदेशा जताते हुए चेतावनी दी है कि इससे ‘बेहद अधिक थकान’ हो सकती है। मोर्गन और होल्डर पिछले कुछ महीनों में इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के जैविक रूप से सुरक्षित माहौल का भी हिस्सा रहे हैं।

ईएसपीएनक्रिकइंफो ने मोर्गन के हवाले से कहा, ‘‘हम गर्मियों में अपने अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रमों को पूरी तरह आयोजित कराने में सफल रहे। यह टीमों के लिए अविश्वसनीय उपलब्धि है और ईसीबी ने शानदार प्रतिबद्धता दिखाई। हम बेहद भाग्यशाली हैं कि हमें दोबारा खेलने का मौका मिला।’’

मोर्गन ने कहा, ‘‘लेकिन इस बायो बबल को 12 महीने या 12 में से 10 महीने जब हम यात्रा करते हैं तब तक बनाए रखना व्यावहारिक नहीं है। आप खिलाड़ी को मानसिक और शारीरिक दोनों तरह से थका रहे हैं और यह बेहद थकान भरा हो सकता है जो कोई नहीं देखना चाहता।’’

इंग्लैंड में वेस्टइंडीज की अगुआई करने वाले होल्डर भी मोर्गन से सहमत दिखे। होल्डर ने कहा, ‘‘यह काफी चुनौतीपूर्ण है। मैं भाग्यशाली हूं कि अब भी काम कर रहा हूं। दुनिया में काफी लोग हैं जो कोविड महामारी के कारण काम नहीं कर पा रहे हैं। हमें अब भी लोगों का मनोरंजन करने और ऐसा करने का मौका मिल रहा है जो हमें पसंद है। खिलाड़ियों की मानसिक हालत को देखते हुए व्यस्तता कम करने के लिए कुछ सोचे जाने की जरूरत है।’’ मोर्गन ने भी कहा कि इसके कारण भविष्य में और अधिक खिलाड़ी दौरों से हट सकते हैं।

Open in app