ENG vs WI, 3rd Test: स्टुअर्ट ब्रॉड ने टेस्ट करियर में झटके 500 विकेट, क्रिकेट इतिहास के चौथे तेज गेंदबाज बने

ENG vs WI, 3rd Test: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 500 विकेट पूरे कर लिए हैं। वह इस क्लब में शामिल होने वाले 7वें खिलाड़ी हैं...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: July 28, 2020 04:22 PM2020-07-28T16:22:24+5:302020-07-28T19:39:09+5:30

England vs West Indies, 3rd Test, Day 4: 500 Test wickets for Stuart Broad, fourth fast bowler to climb the 500 mountain | ENG vs WI, 3rd Test: स्टुअर्ट ब्रॉड ने टेस्ट करियर में झटके 500 विकेट, क्रिकेट इतिहास के चौथे तेज गेंदबाज बने

स्टुअर्ट ब्रॉड 500 टेस्ट विकेट झटकने वाले चौथे तेज गेंदबाज हैं।

googleNewsNext
Highlightsइंग्लैंड-वेस्टइंडीज के बीच मैनचेस्टर में खेला जा रहा तीसरा टेस्ट।स्टअर्ट ब्रॉड ने पूरे किए टेस्ट करियर में 500 विकेट।क्रैग ब्रैथवेट को बनाया टेस्ट करियरा का 500वां शिकार।

England vs West Indies, 3rd Test, Day 5: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपने टेस्ट करियर के 500 विकेट पूरे कर लिए हैं। ब्रॉड ऐसा करने वाले क्रिकेट इतिहास के चौथे तेज गेंदबाज हैं। ब्रॉड ने ये कारनामा वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में किया, जब उन्होंने 13.3 ओवर में क्रैग ब्रैथवेट को पगबाधा आउट किया।

मुथैया मुरलीधरन टेस्ट इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। मुरलीधरन ने अपने करियर में 800 शिकार किए। स्टुअर्ट ब्रॉड इस लिस्ट में 7वें पायदान पर हैं।

टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले:

800 मुथैया मुरलीधरन
708 शेन वॉर्न
619 अनिल कुंबले
589 जेम्स एंडरसन
563 ग्लेन मैक्क्ग्रा
519 कर्टनी वॉल्श
501 स्टुअर्ट ब्रॉड

स्टुअर्ट ब्रॉड 140वें मैच में अपना 500वां टेस्ट शिकार कर सके। वहीं पूर्व श्रीलंकाई स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने 87 टेस्ट मुकाबलों में ये कारनामा किया था। ब्रॉड के हमवतन जेम्स एंडरसन को इसके लिए 129 मैच खेलने पड़े थे।

स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपना 500वां टेस्ट शिकार क्रैग ब्रैथवेट को बनाया।
स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपना 500वां टेस्ट शिकार क्रैग ब्रैथवेट को बनाया।

इतने मैचों में गेंदबाजों ने पूरे किए 500 टेस्ट विकेट:

87 मुथैया मुरलीधरन
105 अनिल कुंबले
108 शेन वॉर्न
110 ग्लेन मैकग्रा
129 कर्टनी वॉल्श / जेम्स एंडरसन
140 स्टुअर्ट ब्रॉड

स्टुअर्ट ब्रॉड को 500 टेस्ट विकेट पूरा करने में 28,430 गेंदों की जरूरत पड़ी। इस मामले में ग्लेन मैकग्रा नंबर-1 हैं, जिन्होंने महज 25,528 गेंदों में 500वां टेस्ट शिकार किया था।

500 विकेट के लिए लगी इतनी गेंदें:

25528 ग्लेन मैकग्रा
28150 जेम्स एंडरसन
28430 स्टुअर्ट ब्रॉड
28833 कर्टनी वॉल्श
29511 मुथैया मुरलीधरन
30200 शेन वॉर्न
32959 अनिल कुंबले

स्टुअर्ट ब्रॉड ने पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर चामिंडा वास को अपना पहला टेस्ट शिकार बनाया था, जबकि क्रैग ब्रैथवेट उनके 500वें शिकार रहे। 

स्टुअर्ट ब्रॉड को इस मुकाम तक पहुंचने के लिए 28,430 गेंदें फेंकनी पड़ीं।
स्टुअर्ट ब्रॉड को इस मुकाम तक पहुंचने के लिए 28,430 गेंदें फेंकनी पड़ीं।

टेस्ट में स्टुअर्ट ब्रॉड के विकेट:

पहला - चामिंडा वास
100वां - प्रसन्ना जयवर्धने
200वां - क्रिस रोजर्स
300वां - स्टीव स्मिथ
400वां - बीजे वॉटलिंग
500वां - क्रैग ब्रैथवेट

इंग्लैंड की ओर से स्टुअर्ट ब्रॉड ने तीसरे टेस्ट की पहली पारी में 14 ओवर में महज 31 रन देकर 6 विकेट झटके। वहीं वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में 3 विकेट ब्रॉड के खाते में गए। ब्रॉड इस सीरीज में अब तक सिर्फ 2 ही मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 16 शिकार किए।

Open in app