ENG vs PAK, 3rd Test: ड्रॉ की ओर तीसरा टेस्ट मैच, सीरीज जीतने से 2 सेशन दूर मेजबान इंग्लैंड

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: August 25, 2020 05:51 PM2020-08-25T17:51:38+5:302020-08-25T18:35:30+5:30

England vs Pakistan, 3rd Test, Day 5: Rain delays start, Pakistan trail by 210 runs | ENG vs PAK, 3rd Test: ड्रॉ की ओर तीसरा टेस्ट मैच, सीरीज जीतने से 2 सेशन दूर मेजबान इंग्लैंड

मैच के पांचवें दिन मैदान को सुखाने की कोशिश करते मैदान कर्मी।

googleNewsNext
Highlightsतीसरे टेस्ट मैच के बीच बारिश का बार-बार दखल।ड्रॉ की ओर तीसरा टेस्ट मैच।पाकिस्तान के खिलाफ 10 साल में पहली टेस्ट सीरीज जीत के करीब इंग्लैंड।

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा और अंतिम टेस्ट ड्रॉ कराने की पाकिस्तान की उम्मीदों को उस समय मजबूत मिली जब बारिश के कारण पांचवें और अंतिम दिन सुबह के सत्र में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। सुबह बारिश के कारण मैदान पर कई जगह पानी भर गया। अंपायर स्थानीय समयानुसार एक बजकर 40 मिनट पर मैदान का निरीक्षण करेंगे।

600 टेस्ट शिकार से सिर्फ 1 कदम दूर जेम्स एंडरसन

पाकिस्तान ने फॉलोआन खेलते हुए दूसरी पारी में दो विकेट पर 100 रन बनाए हैं। वह अब भी इंग्लैंड से 210 रन से पीछे चल रहा है। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन 600 टेस्ट विकेट के आंकड़े को छूने से सिर्फ एक विकेट दूर हैं।

जेम्स एंडरसन 599 टेस्ट शिकार कर चुके हैं।
जेम्स एंडरसन 599 टेस्ट शिकार कर चुके हैं।

पाकिस्तान के खिलाफ 10 साल में पहली टेस्ट सीरीज जीत के करीब इंग्लैंड

इंग्लैंड ने पहला टेस्ट तीन विकेट से जीतकर तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना रखी है और पाकिस्तान के खिलाफ 10 साल में पहली टेस्ट श्रृंखला जीतने की दहलीज पर है।

जैक क्रॉली-जोस बटलर के दम पर इंग्लैंड ने खड़ा किया रनों का पहाड़

इंग्लैंड ने पहली पारी में बनाए 8 विकेट खोकर 583 रन टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने पहली पारी 583/8 के स्कोर पर घोषित की। इंग्लैंड की ओर से जैक क्रॉली 393 गेंदों में 34 चौकों और 1 छक्के की मदद से 267 रन बनाकर स्टंप आउट हुए। वहीं जोस बटलर ने 152 रन बनाए। पाकिस्तान की तरफ से शाहीन अफरीदी, यासिर शाह और फवाद आलम को 2-2 विकेट हाथ लगे।

तीसरे टेस्ट मैच के दौरान बारिश ने बार-बार दखल दी है।
तीसरे टेस्ट मैच के दौरान बारिश ने बार-बार दखल दी है।

पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड के पास 310 रन की लीड

इसके जवाब में पाकिस्तान पहली पारी में महज 273 रन पर सिमट गया। कप्तान अजहर अली ने नाबाद 141 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से जेम्स एंडरसन को 5 विकेट हाथ लगे। उनके अलावा स्टुअर्ट ब्रॉड ने 2 विकेट झटके। मेहमान टीम के पास पहली पारी के आधार पर यहां से 310 रन की लीड शेष रह गई। 

Open in app