ENG vs IRE, 3rd ODI: इयोन मोर्गन ने जड़ा आयरलैंड के खिलाफ तीसरा सबसे तेज शतक, इनिंग में ठोकी 19 बाउंड्री

England vs Ireland, 3rd ODI: तीसरे वनडे मैच में आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: August 4, 2020 08:51 PM2020-08-04T20:51:42+5:302020-08-04T21:55:12+5:30

England vs Ireland, 3rd ODI: Fastest hundred vs Ireland in ODIs(balls): | ENG vs IRE, 3rd ODI: इयोन मोर्गन ने जड़ा आयरलैंड के खिलाफ तीसरा सबसे तेज शतक, इनिंग में ठोकी 19 बाउंड्री

ENG vs IRE, 3rd ODI: इयोन मोर्गन ने जड़ा आयरलैंड के खिलाफ तीसरा सबसे तेज शतक, इनिंग में ठोकी 19 बाउंड्री

googleNewsNext
Highlightsसाउथम्पटन में खेला जा रहा इंग्लैंड-आयरलैंड के बीच तीसरा वनडे।इयोन मोर्गन ने खेली कप्तानी पारी।मोर्गन ने महज 78 गेंदों में जड़ा शतक।

आयरलैंड के खिलाफ साउथम्पटन में जारी तीसरे वनडे मैच में इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने महज 78 गेंदों में शतक पूरा किया। ये आयरलैंड के खिलाफ विश्व के किसी भी बल्लेबाज द्वारा तीसरा सबसे तेज शतक है।

मोर्गन की ये पारी उस अहम वक्त पर आई, जब इंग्लैंड ने महज 44 रन पर अपने 3 विकेट गंवा दिए थे। मोर्गन ने 84 गेंदों में 15 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 106 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। उन्हें जोश लिटिल ने हैरी टैक्टर के हाथों कैच आउट कराया।

आयरलैंड के खिलाफ सबसे तेज शतक:

61 शरजील खान, डबलिन 2016
74 रवि बोपारा, Malahide 2013
78 इयोन मोर्गन, साउथम्पटन 2020

मुकाबले में आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। इंग्लैंड ने पहला वनडे 6 और दूसरा वनडे 4 विकेट से जीतते हुए सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल की है।  

आयरलैंड के लिए मैच जीतना जरूरी

पहले दोनों मैचों में आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी की लेकिन बड़ा स्कोर नहीं बना सका। आयरलैंड के लिए यह मैच विश्व कप सुपर लीग अंक हासिल करने के लिये अहम है। इंग्लैंड ने चोटिल रीस टॉपले की जगह गेंदबाजी हरफनमौला टॉम कुर्रन को उतारा है। आयरलैंड ने सिमी सिंह की जगह मार्क एडेयर को शामिल किया है।

इस मैच में दोनों टीमें काली पट्टी बांधकर खेल रही हैं। ऐसा दिवंगत आयरिश राजनेता और नोबेल शांति पुरस्कार विजेता जॉन ह्यूम को सम्मान देने के लिए है। मैच से पहले दोनों टीमों ने जॉन ह्यूम के निधन पर शोक प्रकट करते हुए एक मिनट का मौन रखा गया।

Open in app