England vs India: ऋषभ पंत के बचाव में उतरे कप्तान विराट कोहली, तीन मैच में विकेटकीपर ने बनाए 84 रन, बल्ला अब तक खामोश

England vs India: ऋषभ पंत नाटिघंम में 25, लार्ड्स में 37 और 22 रन तथा लीड्स में दो और एक रन ही बना सके हैं जिससे उन्होंने कुल 84 रन बनाये हैं।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 28, 2021 09:18 PM2021-08-28T21:18:45+5:302021-08-28T21:20:04+5:30

England vs India We will give Rishabh Pant all the space that he needs, says Virat Kohli 84 runs | England vs India: ऋषभ पंत के बचाव में उतरे कप्तान विराट कोहली, तीन मैच में विकेटकीपर ने बनाए 84 रन, बल्ला अब तक खामोश

इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की बची हुई सीरीज में बल्लेबाजी के लिये उन्हें पूरा मौका देगा।

googleNewsNext
Highlightsभारत को तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड से पारी और 76 रन की हार का सामना करना पड़ा।तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन ने 65 रन देकर पांच विकेट झटके।पुजारा ने तीसरे मैच से पहले रन नहीं बनाये थे, उन्होंने 91 रन की पारी खेली, हालांकि टीम हार गयी।

England vs India: भारतीय कप्तान विराट कोहली ने शनिवार को विकेटकीपर ऋषभ पंत का समर्थन करते हुए कहा कि टीम प्रबंधन इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की बची हुई सीरीज में बल्लेबाजी के लिये उन्हें पूरा मौका देगा।

इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज के तीनों मैचों में खेलने वाले 23 साल के पंत का बल्ला अब तक नहीं चला है। वह नाटिघंम में 25, लार्ड्स में 37 और 22 रन तथा लीड्स में दो और एक रन ही बना सके हैं जिससे उन्होंने कुल 84 रन बनाये हैं। कोहली ने कहा, ‘‘जैसा कि मैंने कहा कि एक हार से मैं इसका आकलन नहीं कर सकता या फिर बतौर कप्तान मैं इसका विश्लेषण करना शुरू नहीं कर सकता। निश्चित रूप से प्रबंधन भी इसका विश्लेषण शुरू नहीं करेगा क्योंकि हम टीम के तौर पर विफल नहीं हो रहे हैं। ’’

उन्होंने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में पंत के निचले मध्यक्रम में रन नहीं जुटाने से हो रही परेशानी के बारे में पूछे गये सवाल पर कहा, ‘‘ हम लगातार नहीं हार रहे हैं, जब मैं ऐसा कहता हूं तो मेरा मतलब यही है। हम निश्चित रूप से इस मैच में बतौर टीम हारे और हम इसकी जिम्मेदारी लेते हैं। ’’

भारत को तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड से पारी और 76 रन की हार का सामना करना पड़ा जिसमें दूसरी पारी में समेटने में तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन ने 65 रन देकर पांच विकेट झटके। उन्होंने कहा, ‘‘चेतेश्वर पुजारा के बारे में भी इसी तरह की जा रही थी, जो कल के बाद शायद गायब हुई दिखती हैं, इसलिये हम ऋषभ को अपना खेल खेलने के लिये पूरा मौका देना चाहते हैं और चाहते हैं कि वह परिस्थितियों को समझे और जिम्मेदारी ले जैसा कि बल्लेबाजी क्रम में हर किसी से उम्मीद की जाती है। ’’

कोहली के अनुसार क्रिकेटरों को हमेशा रनों की संख्या के आधार पर नहीं आंका जा सकता। उन्होंने कहा, ‘‘आप लोगों को हमेशा संख्या के आधार पर नहीं आंक सकते कि वे सफल हो रहे हैं या विफल हो रहे हैं, आप इस तरह टीम नहीं बनाते। ’’

कोहली ने कहा, ‘‘इस श्रृंखला में अब भी समय है। दो और टेस्ट मैचों के बाद हम देख सकते हैं और आकलन करेंगे कि हम इन इन विभागों में सही नहीं थे लेकिन अभी इसका समय नहीं है। ’’ पुजारा ने तीसरे मैच से पहले रन नहीं बनाये थे, उन्होंने 91 रन की पारी खेली, हालांकि टीम हार गयी।

कोहली ने कहा, ‘‘हम बहुत खुश हैं जिस तरह से पुजारा ने इस पारी में बल्लेबाजी की। बाहर जो कुछ भी बोला जा रहा है, हम उसकी परवाह नहीं करते। हम जानते हैं कि वह अच्छा खेल रहा था और यह सिर्फ समय की बात है कि वह फिर से लय कब हासिल कर लेगा। ’’ 

Open in app