क्या इस बार 44 साल का सूखा मिटा पाएगा इंग्लैंड, World Cup के लिए बचे हैं सिर्फ 100 दिन

बेहतरीन फॉर्म में चल रही इंग्लैंड की टीम ने 1975 से शुरू हुए प्रत्येक विश्व कप में हिस्सा लिया है लेकिन टीम कभी खिताब नहीं जीत पाई है।

By भाषा | Published: February 18, 2019 03:57 PM2019-02-18T15:57:41+5:302019-02-18T15:57:41+5:30

England has high hopes as Cricket World Cup arrives in 100 days | क्या इस बार 44 साल का सूखा मिटा पाएगा इंग्लैंड, World Cup के लिए बचे हैं सिर्फ 100 दिन

क्या इस बार 44 साल का सूखा मिटा पाएगा इंग्लैंड, World Cup के लिए बचे हैं सिर्फ 100 दिन

googleNewsNext

लंदन, 18 फरवरी। क्रिकेट विश्व कप 2019 के आयोजन में अब जब सिर्फ 100 दिन का समय बचा है और शायद इस बार इंग्लैंड सीमित ओवरों की इस प्रतिष्ठित ट्राफी के अपने इंतजार को खत्म करने में सफल रह सकता है।

एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बेहतरीन फॉर्म में चल रही इंग्लैंड की टीम ने 1975 से शुरू हुए प्रत्येक विश्व कप में हिस्सा लिया है लेकिन टीम कभी खिताब नहीं जीत पाई है। टीम हालांकि 1979, 1987 और 1992 में उप विजेता रही। 

इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट लंबे समय से प्राथमिकता रहा है, फिर चाहे ये उनके खिलाड़ी हों, प्रशंसक या फिर प्रशासक। हालांकि ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में 2015 विश्व कप में बांग्लादेश के खिलाफ हार के बाद टीम के ग्रुप चरण से बाहर होने पर इसमें बदलाव आया है। 

इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख एंड्रयू स्ट्रॉस ने कहा है कि सफेद गेंद का क्रिकेट भी उनके लिए उतना ही महत्वपूर्ण है। स्ट्रास ने टीम को सीमित ओवरों में मजबूत बनाने की कवायद में मुख्य कोच पीटर मूर्स को बर्खास्त करके आस्ट्रेलिया के ट्रेवर बेलिस को नियुक्त किया।

इसके बाद से इंग्लैंड की सीमित ओवरों की टीम का भाग्य ही बदल गया और टीम ने दो बार एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में सर्वोच्च स्कोर का रिकार्ड बनाया। टीम ने पहले 2016 में ट्रेंटब्रिज में पाकिस्तान के खिलाफ तीन विकेट पर 444 रन बनाए और फिर पिछले साल इसी मैदान पर छह विकेट पर 481 रन का स्कोर खड़ा किया।

आयरलैंड के पूर्व बल्लेबाज इयोन मोर्गन की अगुआई वाली इंग्लैंड की टीम एकदिवसीय रैंकिंग में शीर्ष पर चल रही है और इसमें टेस्ट कप्तान जो रूट के अलावा जेसन राय, एलेक्स हेल्स और जोस बटलकर जैसे आक्रमक बल्लेबाज शामिल हैं।

Open in app