Eng vs Pak: जॉनी बेयरस्टो की धमाकेदार पारी से इंग्लैंड ने 44.5 ओवर में हासिल किया 359 रन का लक्ष्य, पाक को 6 विकेट से हराया

जॉनी बेयरस्टो (128) की धमाकेदार पारी की बदौलत इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को ब्रिस्टल में खेले गए तीसरे वनडे मैच छह विकेट से हरा दिया।

By सुमित राय | Published: May 15, 2019 01:07 PM2019-05-15T13:07:18+5:302019-05-15T13:07:18+5:30

England beat Pakistan by 6 Wickets in 3rd ODI with 31 ball remaining | Eng vs Pak: जॉनी बेयरस्टो की धमाकेदार पारी से इंग्लैंड ने 44.5 ओवर में हासिल किया 359 रन का लक्ष्य, पाक को 6 विकेट से हराया

जॉनी बेयरस्टो ने 93 गेंदों में 15 चौके और चार छक्के की मदद से 128 रनों की पारी खेली।

googleNewsNext
Highlightsइंग्लैंड क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को ब्रिस्टल में खेले गए तीसरे वनडे मैच छह विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने पांच मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 बढ़त बना ली है। इंग्लैंड ने दूसरे वनडे में पाकिस्तान को 12 रनों से हराया था, जबकि पहला मैच रद्द हो गया था।

जॉनी बेयरस्टो (128) की धमाकेदार पारी की बदौलत इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को ब्रिस्टल में खेले गए तीसरे वनडे मैच छह विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने पांच मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 बढ़त बना ली है। इंग्लैंड ने दूसरे वनडे में पाकिस्तान को 12 रनों से हराया था, जबकि पहला वनडे मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था।

तीसरे वनडे में पाकिस्तान ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इमाम उल हक (151) की शानदार पारी की बदौलत निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट पर 358 रन बनाए। 359 रनों के लक्ष्य को इंग्लैंड टीम ने 5.1 ओवर शेष रहते ही 4 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेले गए इस मैच में कुल 717 रन बने। इंग्लैंड के किसी मैच में 10वीं और पाकिस्तान के मैच में चौथी बार 700 से ज्यादा रन बने। इंग्लैंड ने अपने वनडे इतिहास में दूसरा सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल किया। वह इसी साल वेस्टइंडीज के खिलाफ 364 रन का लक्ष्य हासिल किया था।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम की शुरुआत खराब रही और 27 के स्कोर तक दो बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। इसके बाद इमाम-उल-हक ने हारिस सोहैल के साथ 68 रन की साझेदारी की। सोहैल 41 रन बनाकर आउट हुए। इमाम करियर का छठा शतक लगाकर 36वें ओवर में आउट हुए। उन्होंने 131 गेंदों की पारी में 16 चौके और एक छक्का लगाया।

इसके अलावा पाकिस्तान की ओर से आसिफ अली ने 43 गेंद पर 52 रन, इमाद वसीम ने 12 गेंद पर तेजी से 22 रन बनाए। फखर जमान ने 2, बाबर आजम ने 15, कप्तान सरफराज अहमद ने 27, फहीम अशरफ ने 13, शाहीन अफरीदी ने 7 रन बनाए हसन अली 9 गेंद पर 18 रन बनाकर नाबाद रहे। इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स ने 4 और टॉम करन ने 2 विकेट लिए। डेविड विली और लियम प्लंकेट को एक-एक सफलता मिली।

359 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने तेज शुरुआत की। जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो ने 17.3 ओवर में पहले विकेट के लिए 159 रन की साझेदारी की। जेसन 55 गेंद पर 76 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में आठ चौके और चार छक्के लगाए। इसके बाद बेयरस्टो ने जो रूट के साथ तीसरे विकेट के लिए 84 रन की साझेदारी की। रुट 43 रन बनाकर आउट हुए।

बेयरस्टो ने 93 गेंद पर 128 रन बनाए। यह उनके करियर का सातवां शतक है। उन्होंने 15 चौके और पांच छक्के लगाए। बेयरस्टो ने 15 मैच के बाद शतक लगाया। उन्होंने पिछला शतक जून 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाया था। बेन स्टोक्स ने 37 रन बनाए। मोइन अली 46 और इयॉन मोर्गन 17 रन बनाकर नाबाद रहे। पाकिस्तान के लिए जुनैद खान, इमाद वसीम और फहीम अशरफ ने एक-एक विकेट लिया।

Open in app