वर्चुअल मुकाबले में उतरे ऑलराउंडर बेन स्टोक्स, 'F1' रेस में जानिए कौन सा रहा स्थान

पांच अप्रैल को हुई इस रेस में फार्मूला वन के कई पूर्व और वर्तमान ड्राइवरों ने भी हिस्सा लिया था। फरारी के ड्राइवर चार्ल्स लेकलर ने यह आभासी रेस जीती।

By भाषा | Published: April 6, 2020 05:27 PM2020-04-06T17:27:56+5:302020-04-06T17:27:56+5:30

England all-rounder Ben Stokes spins in Virtual F1 GP, finishes last | वर्चुअल मुकाबले में उतरे ऑलराउंडर बेन स्टोक्स, 'F1' रेस में जानिए कौन सा रहा स्थान

वर्चुअल मुकाबले में उतरे ऑलराउंडर बेन स्टोक्स, 'F1' रेस में जानिए कौन सा रहा स्थान

googleNewsNext

कोरोना वायरस के कारण खेल गतिविधियां ठप्प पड़ने से वर्चुअल खेलों में हाथ आजमा रहे इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स का फॉर्मूला वन ग्रां प्री रेसिंग में पदार्पण अनुकूल नहीं रहा और वह 19 खिलाड़ियों के बीच आखिरी स्थान पर रहे।

पांच अप्रैल को हुई इस रेस में फार्मूला वन के कई पूर्व और वर्तमान ड्राइवरों ने भी हिस्सा लिया था। फरारी के ड्राइवर चार्ल्स लेकलर ने यह आभासी रेस जीती।

आईसीसी की रिपोर्ट के अनुसार स्टोक्स रेडबुल के ड्राइवर के रूप में उतरे और 19 कारों के बीच उनकी कार ने 16वें स्थान से शुरुआत की। लेकिन शुरू में ही उनकी कार फिसलकर ट्रैक से बाहर चली गयी, जिससे वह अंतिम स्थान पर चले गये इसमें सुधार नहीं कर पाये।

स्टोक्स ने बाद में ट्विटर पर मजाकिया अंदाज में कहा, ‘‘भाग लेना मायने रखता है। यही बात मैं हमेशा अपने बच्चों को बताता हूं।’’ इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्राड ने कहा कि वह इस ‘गेम’ के आदी हैं और स्टोक्स उन्हें अगली बार अपना जोड़ीदार बना सकते हैं।

Open in app