ENG vs WI: ब्लैकवुड का कैच टपकाने पर घिरे जोस बटलर, कोच ने इस तरह किया बचाव

वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को पहे टेस्ट मैच में 4 विकेट से मात देकर 3 मैचों की सीरीज में 1-0 से लीड बना ली है...

By भाषा | Published: July 14, 2020 01:35 PM2020-07-14T13:35:21+5:302020-07-14T13:35:21+5:30

ENG vs WI: England coach Silverwood backs under-fire Buttler | ENG vs WI: ब्लैकवुड का कैच टपकाने पर घिरे जोस बटलर, कोच ने इस तरह किया बचाव

ENG vs WI: ब्लैकवुड का कैच टपकाने पर घिरे जोस बटलर, कोच ने इस तरह किया बचाव

googleNewsNext

इंग्लैंड के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड ने खराब फॉर्म में चल रहे विकेटकीपर-बल्लेबाज जोस बटलर का समर्थन करते हुए कहा कि उन्होंने पहले टेस्ट में अच्छी बल्लेबाजी की थी और श्रृंखला के बचे हुए मैचों में उन्हें ‘सफल होने के लिए पूरा मौका मिलेगा।’’

बटलर पिछली 12 पारियों में अर्धशतक लगाने में नाकाम रहे है। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में जरमाइन ब्लैकवुड का कैच टपका दिया था। ब्लैकवुड ने 95 रन की पारी खेलकर वेस्टइंडीज को चार विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभायी थी।

मैच के बाद इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदगाज डेरेन गॉ ने कहा था कि बटलर वेस्टइंडीज के खिलाफ बाकी बचे दो मैचों में अगर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके तो टीम में उनकी जगह खतरे में है। सिल्वरवुड ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से कहा, ‘‘मैं आलोचना कर के जोस पर और दबाव नहीं बनाना चाहता हूं, क्योंकि मुझे नहीं लगता इससे उसे मदद मिलेगी। ऐसे में हम उसे सफल होने के लिए सर्वश्रेष्ठ मौका देना चाहते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैच से पहले अभ्यास के दौरान जोस शानदार प्रदर्शन कर रहा था। वह पहली पारी में भी लय में दिख रहा था। उसे क्रीज पर समय बिताने और बड़ा स्कोर बनाने की जरूरत है जिसे वह भी जानता है।’’

45 साल के सिल्वरवुड ने कहा कि बटलर को विश्वास दिलाने की जरूरत है कि वह अगले टेस्ट में अच्छा कर सकता है। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे नजरिये से देखें तो हम यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहे हैं कि वह आत्मविश्वास से भरा रहे। हम उसे सफल होने के लिए सर्वश्रेष्ठ मौका देंगे। बाकी इस बात पर निर्भर करता है कि उसके लिए दिन कैसा है, अगर वह कुछ रन बना लेगा तो बाकी बातों का कोई मतलब नहीं रहेगा।’’

टीम के दूसरे विकेटकीपर बेन फॉक्स को मौका दिये जाने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘आप सही कह रहे हैं हमारे पास एक बहुत ही शानदार विकेट कीपर है हम भाग्यशाली हैं।’’

वेस्टइंडीज के खिलाफ संघर्ष करने वाले टीम के शीर्ष क्रम के बाल्लेबाज जो डेनली के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘हम डेनली को अच्छा करते देखना चाहते हैं। हमने देखा है कि वह काफी कड़ी मेहनत कर रहा है। वह शानदार खिलाड़ी है लेकिन अभी दबाव में है।’’ डेनली ने पहले टेस्ट में 18 और 29 रन बनाये थे और नियमित कप्तान जो रूट की वापसी के बाद उनके टीम से बाहर होने की संभावना है।

Open in app