ENG vs WI, 3rd Test: पूर्व कप्तान ने किया डोमिनिक सिब्ली बचाव, कहा- जब वो अश्विन के खिलाफ डबल सेंचुरी जड़ सकते हैं तो...

चौबीस साल के सिबले ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में एक शतक और दो अर्धशतक लगाये हैं। धीमी बल्लेबाजी के कारण हालांकि उनकी आलोचना भी हुई है...

By भाषा | Published: July 27, 2020 04:06 PM2020-07-27T16:06:23+5:302020-07-27T16:06:23+5:30

ENG vs WI, 3rd Test: Darren Gough says Dom Sibley proved he could play spin after scoring freely against R Ashwin in county game | ENG vs WI, 3rd Test: पूर्व कप्तान ने किया डोमिनिक सिब्ली बचाव, कहा- जब वो अश्विन के खिलाफ डबल सेंचुरी जड़ सकते हैं तो...

ENG vs WI, 3rd Test: पूर्व कप्तान ने किया डोमिनिक सिब्ली बचाव, कहा- जब वो अश्विन के खिलाफ डबल सेंचुरी जड़ सकते हैं तो...

googleNewsNext

इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज डेरेन गॉ ने सलामी बल्लेबाज डोम सिब्ली की स्पिन गेंदबाजी को खेलने की क्षमता की सरहाना करते हुए कहा कि अगर वह काउंटी क्रिकेट में भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के खिलाफ दोहरा शतक बना सकते हैं तो दुनिया के किसी भी स्पिनर का सामना कर सकते हैं।

गॉ ने ‘स्काई स्पोर्ट्स’ से कहा, ‘‘लोग मुझे बताते रहे कि वह स्पिन के खिलाफ सहज नहीं है। मैंने पहले भी कहा है कि उसने अश्विन के खिलाफ दोहरा शतक बनाया है। अश्विन अभी सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों में से एक है। उसने (सिब्ली) उनके खिलाफ दोहरा शतक बनाया है और मैदान के हर तरफ शॉट लगाये थे। अगर वह अश्विन के खिलाफ खेलते हुए दोहरा शतक बना सकता है तो मेरे लिए यह काफी हैं।’’

वारविकशर की तरफ से खेलते हुए सिबले ने नॉटिंघमशर के खिलाफ नाबाद 215 रन बनाये थे। नॉटिंघमशर की टीम में अश्विन भी थे। इंग्लैंड के लिए 58 टेस्ट में 229 विकेट लेने वाले गॉ का मानना है कि सिबले की लंबी पारी खेलने की क्षमता उन्हें पूर्व दिग्गजों माइकल आथर्टन और एलेस्टेयर कुक जैसा बनाती है जहां वह शीर्ष क्रम में अपना प्रभाव छोड़ सकते हैं।

गॉ ने कहा, ‘‘मैं उसे पसंद करता हूं, उसे आउट होना पसंद नहीं है। हम ऐसे ही बल्लेबाज को ढूंढ रहे थे। हम शीर्ष क्रम पर आथर्टन या कुक जैसे बल्लेबाजों के बारे में बात करते हैं, हमें ऐसा बल्लेबाज मिल गया है। उन्होंने कहा, ‘‘सिबले ने यह साबित किया है कि वह शीर्ष क्रम पर खेलते हुए समय बिता सकता है। हमारे पास कई खिलाड़ी है जो रनगति को बढ़ा सकते है। हमें ऐसे बल्लेबाज चाहिए जो नयी गेंद की चमक कम कर सकें।’’

Open in app