पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम पर भारी पड़े जेम्स विन्स, इंग्लैंड ने 3-0 से हराया, सोशल मीडिया पर भड़ास

ENG vs PAK 3rd ODI: जेम्स विन्स को मैन ऑफ द मैच और सादिक महमूद को मैन ऑफ द सीरीज घोषित किया गया। 

By सतीश कुमार सिंह | Published: July 14, 2021 05:50 PM2021-07-14T17:50:06+5:302021-07-14T17:51:02+5:30

ENG vs PAK 3rd ODI England win in Edgbaston & take series 3-0 pakistan babar azam loose | पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम पर भारी पड़े जेम्स विन्स, इंग्लैंड ने 3-0 से हराया, सोशल मीडिया पर भड़ास

विन्स के 95 गेंदों पर 102 रन के सामने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की 158 रन की पारी फीकी पड़ गयी।

googleNewsNext
Highlightsसादिक महमूद ने 60 रन देकर तीन विकेट हासिल किये।जेम्स विन्स ने 95 गेंद में 102 रन की पारी खेली।पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने 139 गेंद में 158 रन बनाए।

ENG vs PAK 3rd ODI: जेम्स विन्स के शतक की मदद से इंग्लैंड ने तीसरे और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में पाकिस्तान को तीन विकेट से पराजित करके तीन मैचों की सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया।

विन्स के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहले शतक से इंग्लैंड ने 332 रन के लक्ष्य को 48 ओवर में सात विकेट खोकर हासिल कर दिया। विन्स के 95 गेंदों पर 102 रन के सामने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की 158 रन की पारी फीकी पड़ गयी।

पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण मिलने पर नौ विकेट पर 331 रन का बड़ा स्कोर बनाया था लेकिन इंग्लैंड की दूसरी श्रेणी की टीम ने उसे बौना साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। कुछ खिलाड़ियों के कोविड-19 से संक्रमित होने के कारण अपनी मूल टीम के पृथकवास पर चले जाने के बाद इंग्लैंड को इन तीन मैचों में पूरी तरह से नयी टीम उतारनी पड़ी थी।

इंग्लैंड का स्कोर 24 ओवर के बाद पांच विकेट पर 165 रन था लेकिन इसके बाद विन्स ने लुईस ग्रेगरी (77) के साथ 129 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। विन्स को हारिस रऊफ (65 रन देकर चार) ने मिड ऑफ पर कैच कराया जबकि ग्रेगरी भी गेंद हवा में लहरा गये। तब इंग्लैंड लक्ष्य से 29 रन पीछे था।

क्रेग ओवरटन (नाबाद 18) और ब्रेडन कार्स (नाबाद 12) ने इंग्लैंड को लक्ष्य तक पहुंचाया। कार्स ने इससे पहले 61 रन देकर पांच विकेट भी लिये थे। इससे पहले पाकिस्तानी पारी का आकर्षण बाबर का शतक और मोहम्मद रिजवान (74) के साथ उनकी 179 रन की साझेदारी रही। इंग्लैंड की तरफ से कार्स के अलावा सादिक महमूद ने 60 रन देकर तीन विकेट हासिल किये।

Open in app