भारत में 2023 वनडे वर्ल्ड कप खेलना मेरा ‘अंतिम लक्ष्य’: डेविड वॉर्नर

David Warner: ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर ने कहा है कि अगर वह खुद को फिट रख सके तो उनका आखिरी लक्ष्य होगा भारत में 2023 में खेला जाने वाला वर्ल्ड कप खेलना

By भाषा | Published: May 13, 2020 07:36 AM2020-05-13T07:36:44+5:302020-05-13T07:38:53+5:30

David Warner calls 2023 World Cup his 'ultimate goal | भारत में 2023 वनडे वर्ल्ड कप खेलना मेरा ‘अंतिम लक्ष्य’: डेविड वॉर्नर

डेविड वॉर्नर ने कहा कि 2023 वर्ल्ड कप खेलना है उनका अंतिम लक्ष्य (File Photo)

googleNewsNext
Highlights2023 का वर्ल्ड कप खेलना मेरा अंतिम लक्ष्य है: डेविड वॉर्नरअगर मैं ऐसे ही फिट रहा और विकेटों के बीच दौड़ना जारी रखा तो क्या पता आगे क्या हो: वॉर्नर

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने कहा कि पिछले तीन साल में से दो साल क्रिकेट से दूर रहने कारण वह काफी फिट महसूस कर रहे है और उनका ‘आखिरी लक्ष्य’ भारत में 2023 में होने वाला एकदिवसीय विश्व कप में खेलना है। कोविड-19

महामारी के कारण दुनियाभर में क्रिकेट गतिविधियां रुकी हुई है और इससे ऑस्ट्रेलिया का आगामी अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम भी प्रभावित होगा।

मैं खुद को पहले से ज्यादा फिट महसूस करता हू: वॉर्नर

दक्षिण अफ्रीका में 2018 में गेंद से छेड़छाड़ के कारण एक साल तक निलंबित होने वाले वॉर्नर ने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू (क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की वेबसाइट) से कहा, ‘‘पिछले तीन साल में लगभग दो साल मैं मैदान से दूर रहा हूं। जब आपकी उम्र बढ़ती है तो अभ्यास और खेलने में परेशानी आती है लेकिन मेरे मामले में ऐसा नहीं है। मैं अभी खुद को सबसे ज्यादा फिट (पहले की तुलना में) महसूस कर रहा हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अगर मैं ऐसे ही फिट रहा और विकेटों के बीच दौड़ना जारी रखा तो क्या पता आगे क्या हो। वह (2023) विश्व कप मेरा अंतिम लक्ष्य है।’’

कोरोना की वजह से दुनिया भर में क्रिकेट समेत सभी खेल गतिविधियां थमी हुई हैं। इसकी वजह से आईपीएल 2020 स्थगित हो गया जबकि अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप और टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं।

कुछ विशेषज्ञ तो 2020 में क्रिकेट की वापसी न हो पाने तक की अटकलें तक लगा रहे हैं। कोरोना से दुनिया भर में 41 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं और 2.80 लाख से ज्यादा लोगों की मौच हो गई है।

Open in app