इस श्रीलंकाई क्रिकेटर के दोस्त पर होटल में रेप का आरोप, बोर्ड ने टीम से किया निलंबित

दानुष्का गुणातिल्का के एक दोस्त पर नार्वे की एक महिला द्वारा होटल के कमरे में बलात्कार का आरोप लगाए जाने पर गुणातिल्का को टीम से निलंबित कर दिया गया है।

By भाषा | Updated: July 23, 2018 13:36 IST2018-07-23T13:36:01+5:302018-07-23T13:36:01+5:30

Danushka Gunathilaka friend accused of hotel rape, Sri Lanka Cricket board suspended Gunathilaka | इस श्रीलंकाई क्रिकेटर के दोस्त पर होटल में रेप का आरोप, बोर्ड ने टीम से किया निलंबित

Danushka Gunathilaka friend accused of hotel rape, Sri Lanka Cricket board suspended Gunathilaka

कोलंबो, 23 जुलाई। श्रीलंका के टेस्ट क्रिकेटर दानुष्का गुणातिल्का के एक दोस्त पर नार्वे की एक महिला द्वारा होटल के कमरे में बलात्कार का आरोप लगाए जाने पर गुणातिल्का को टीम से निलंबित कर दिया गया है। दानुष्का और उसका दोस्त नार्वे की दो महिलाओं को रविवार की सुबह उस होटल लेकर आए, जहां श्रीलंकाई टीम ठहरी थी। बाद में एक महिला ने दूसरे व्यक्ति पर बलात्कार का आरोप लगाया, जो श्रीलंकाई मूल का ब्रिटिश पासपोर्टधारी है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और हम मामले की जांच कर रहे हैं। नार्वे की एक पर्यटक ने बलात्कार का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि गुणातिल्का पर कोई आरोप नहीं लगाया गया है। (यह भी पढ़ें- शानदार प्रदर्शन के बावजूद श्रीलंका ने इस खिलाड़ी को सभी फॉर्मेट से किया सस्पेंड, जानिए क्या है कारण)

श्रीलंका क्रिकेट ने हालांकि आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में गुणातिल्का को निलंबित कर दिया है, हालांकि अभी चल रहे मैच में वह खेल सकेंगे। आचार संहिता के तहत मैचों के दौरान खिलाड़ियों के लिए रात में होटल के कमरों में रहना अनिवार्य है और वे मेहमान नहीं ला सकते। बोर्ड जांच का नतीजा आने तक मौजूदा टेस्ट की उनकी मैच फीस भी रोककर रखेगा।

अनुशासन के मामले में गुणातिल्का का रिकॉर्ड खराब

बता दें कि यह पहला मौका नहीं जब दानुष्का किसी विवादित मामले में फंसे हैं। इस साल जनवरी में बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज के फाइनल के बाद उन्हें आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन करने के लिए डांट लगी थी। उन्होंने तमीम इकबाल के आउट होने के बाद गलत इशारा किया था और इसी वजह से उन्हें एक डीमेरिट पॉइंट भी मिला था।

पिछले साल अक्टूबर में भी दानुष्का गुणातिल्का को खराब व्यवहार के कारण सीमित ओवरों के 6 मैचों से प्रतिबंधित कर दिया गया था। भारत के श्रीलंका दौरे के दौरान गुणातिल्का ने न सिर्फ ट्रेनिंग सेशन छोड़ा, बल्कि अपने मैच गियर के बिना ही खेलने भी पहुंच गए। हालांकि बाद में 6 मैचों के प्रतिबंध को तीन मैचों का कर दिया गया था, लेकिन साथ ही उन्हें चेतावनी भी दी गई थी और सालाना कॉन्ट्रैक्ट का 20% हिस्सा भी उन्हें गंवाना पड़ा था।

Open in app