धोनी की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स ने भारत-चीन झड़प के शहीदों पर किए ट्वीट के लिए अपने डॉक्टर को किया सस्पेंड

CSK Suspends Team Doctor: एमएस धोनी की अगुवाई वाली टीम चेन्नई सुपरकिंग्स ने भारत-चीन झड़प के शहीदों को लेकर ट्वीट करने के लिए अपने टीम डॉक्टर को किया सस्पेंड

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 17, 2020 02:13 PM2020-06-17T14:13:25+5:302020-06-17T14:16:48+5:30

CSK Suspends Team Doctor for Tweet About India-China clash martyrs | धोनी की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स ने भारत-चीन झड़प के शहीदों पर किए ट्वीट के लिए अपने डॉक्टर को किया सस्पेंड

चेन्नई सुपरकिंग्स ने अपने डॉक्टर मधु थोट्टापपिल्लई को विवादित ट्वीट करने पर किया सस्पेंड (Twitter)

googleNewsNext
Highlightsचेन्नई सुपरकिंग्स ने अपने डॉक्टर मधु थोट्टापपिल्लई को भारत-चीन झड़प पर विवादित ट्वीट के लिए हटायाडॉक्टर मधु ने इस झड़प में भारतीय सैनिकों के शहीद होने के बाद किया था विवादित ट्वीट

आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपरकिंग्स ने बुधवार को अपने टीम डॉक्टर मधु थोट्टापपिल्लई को भारत-चीन झड़प में शहीद हुए सैनिकों को लेकर पीएम केयर्स पर तंज कसने वाले एक 'निजी ट्वीट' के चलते निलंबित कर दिया है।

भारत चीन की सेनाओं के बीच गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प के दौरान 20 भारतीय सैनिकों के शहीद होने के बाद डॉक्टर मधु ने 'पीएम केयर्स' पर तंज कसते हुए ट्वीट किया था। इस ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया में कई लोगों ने नाराजगी जताई थी। हालांकि डॉ. मधु ने बाद में अपना ट्वीट डिलीट कर दिया था। लेकिन उसके स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया में वायरल हो गए थे।

सीएसके ने अपने टीम डॉक्टर को विवादित ट्वीट के लिए हटाया

भारतीय सेना में मानद लेफ्टिनेंट महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपरकिंग्स ने डॉक्टर मधु को हटाए जाने की जानकारी अपने आधिकारिक ट्विटर पेज पर दी है। सीएसके टीम का मालिकाना हक पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन की कंपनी इंडिया सीमेंट्स के पास है।

चीनी सेना के साथ सोमवार रात पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में हिंसक झड़प में एक कर्नल समेत 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे, ये पिछले पांच दशकों से भारत-चीन की सेनाओं के बीच सबसे बड़ी झड़प है।

चेन्नई सुपरकिंग्स ने अपने बयान में कहा, वे डॉक्टर मधु के ट्वीट से अवगत नहीं थे और इसका मंतव्य खराब था। ‘चेन्नई सुपरकिंग्स को उनके ट्वीट पर खेद है जो प्रबंधन की जानकारी के बिना किया गया और यह दुर्भावनापूर्ण था।' 

डॉक्टर मधु 2008 में आईपीएल की शुरुआत से ही चेन्नई सुपरकिंग्स के आधिकारिक टीम डॉक्टर थे।

Open in app