पूर्व पाक कप्तान रमीज राजा का बयान, 'क्रिकेट दोबारा शुरू किए बिना लंबे समय तक क्रिकेट बोर्डों का टिकना मुश्किल'

Ramiz Raja: कोरोना संकट के बीच पूर्व पाकिस्तानी कप्तान रमीज राजा ने कहा है कि क्रिकेट को दोबारा शुरू किए बिना बोर्डों का लंबे समय तक टिकना मुश्किल होगा

By भाषा | Published: April 23, 2020 11:41 AM2020-04-23T11:41:47+5:302020-04-23T11:41:47+5:30

Cricket boards cannot survive for long without resuming the game, says Ramiz Raja | पूर्व पाक कप्तान रमीज राजा का बयान, 'क्रिकेट दोबारा शुरू किए बिना लंबे समय तक क्रिकेट बोर्डों का टिकना मुश्किल'

रमीज राजा ने कहा कि बिना क्रिकेट का आयोजन कराए बोर्डों के लिए लंबे समय तक टिकना होगा मुश्किल

googleNewsNext
Highlightsमुझे नहीं लगता कि इस तरह क्रिकेट बोर्ड ज्यादा समय टिक पायेंगे: रमीज राजाबाकी उद्योगों की तरह ही पाकिस्तान में क्रिकेट उद्योग भी दोबारा शुरू किया जाना चाहिए: राजा

कराची: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और अब कमेंटेटर रमीज राजा का मानना है कि क्रिकेट बहाल किये बिना किसी क्रिकेट बोर्ड का गुजारा मुश्किल है। उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से आग्रह किया कि दूसरे संघों से बात करके दर्शकों के बिना खेल शुरू कराने के तरीके तलाशे। कोरोना वायरस महामारी के कारण दुनिया भर में खेल बंद है।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को मजबूरन अपने 80 प्रतिशत स्टाफ को नौकरी से निकालना पड़ा। इस महामारी के कारण इंडियन प्रीमियर लीग अनिश्चितकाल के लिये स्थगित हो गया जबकि टी20 विश्व कप का होना भी मुश्किल लग रहा है।

रमीज ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा,‘‘क्रिकेटप्रेमी तरस रहे हैं। कोरोना वायरस महामारी से जिंदगी थम गई है लेकिन मुझे नहीं लगता कि इस तरह क्रिकेट बोर्ड ज्यादा समय टिक पायेंगे। क्रिकेट कराये बिना वे कब तक खर्च उठायेंगे और वेतन दे पायेंगे।’’

उन्होंने कहा,‘‘मैं पीसीबी से इस पर गौर करने का अनुरोध करूंगा। दूसरे बोर्ड से बात करके कोई उपाय निकाले कि दर्शकों के बिना भी मैच हो सके।’’ रमीज ने कहा,‘‘अर्थव्यवस्था को पुन: ढर्रे पर लाने के लिये पाकिस्तान उद्योग शुरू करने की कोशिश में है । मेरा मानना है कि क्रिकेट उद्योग भी शुरू होना चाहिये।’’ 

Open in app