डे-नाइट टेस्ट पर 'तकरार', क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा- हार के डर से खेलने से मना कर रहा है भारत

ऑस्ट्रेलिया के अपने दौरे में भारत तीन टी20 इंटरनेशनल, चार टेस्ट और तीन वनडे मैच खेलेगा।

By भाषा | Published: May 3, 2018 12:08 PM2018-05-03T12:08:20+5:302018-05-03T14:53:56+5:30

cricket australia james sutherland says india not playing day night test to avoid loss | डे-नाइट टेस्ट पर 'तकरार', क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा- हार के डर से खेलने से मना कर रहा है भारत

Day Night test

googleNewsNext

नई दिल्ली/मेलबर्न, 3 मई: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के सीईओ जेम्स सदरलैंड ने कहा है कि भारत इस साल के आखिर में होने वाली टेस्ट श्रृंखला के दौरान दिन रात्रि टेस्ट मैच में खेलने से इसलिए मना कर रहा है क्योंकि वह हर हाल में ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर जीत दर्ज करना चाहता है जबकि बीसीसीआई इस प्रस्तावित मैच को नामंजूर करने पर अडिग है।

सदरलैंड को लगता है कि भारत के खिलाफ छह से दस दिसंबर के बीच एडिलेड में गुलाबी गेंद से मैच के आयोजन का फैसला करना सीए का विशेषाधिकार है लेकिन बीसीसीआई की प्रशासकों की समिति के प्रमुख विनोद राय ने फिर से स्पष्ट किया है कि दिन रात्रि टेस्ट मैच नहीं होगा। 

सदरलैंड ने एसईएन रेडियो से कहा, 'मेरी निजी राय है कि मेजबान देश को मैचों का कार्यक्रम तय करने का अधिकार होना चाहिए और वह जिस समय चाहे तब इन मैचों की शुरुआत कर सकता है।'  (और पढ़ें- जस्टिन लैंगर बने ऑस्ट्रेलिया के कोच, डैरेन लीमैन की लेंगे जगह)

इस संबंध में जब पीटीआई ने बीसीसीआई सीओए प्रमुख राय से संपर्क किया, उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि बीसीसीआई का रवैया बदलेगा क्योंकि हम पहले ही तय कर चुके हैं कि दिन रात्रि गुलाबी गेंद के मैच प्रथम श्रेणी स्तर पर होते रहेंगे। दलीप ट्राफी फिर से दूधिया रोशनी में खेली जाएगी।'

राय ने हालांकि कहा कि भारत के मना करने को यह नहीं माना जाना चाहिए दोनों बोर्ड इसको लेकर टकराव की स्थिति में है। उन्होंने कहा, 'मैं इसे टकराव का कारण नहीं मानता। खेल की परिस्थितियों पर दोनों बोर्ड को मिलकर फैसला करना होता है। जो भी होगा उस पर आपसी सहमति होगी। लेकिन मैं फिर से साफ कर दूं कि भारत गुलाबी गेंद वाले टेस्ट मैच में नहीं खेलेगा।' 

ऑस्ट्रेलिया में 2015 से लगातार दिन रात्रि टेस्ट मैचों का आयोजन किया जा रहा है। एडिलेड में अब तक तीन जबकि ब्रिस्बेन में एक दिन रात्रि टेस्ट मैच आयोजित किया गया और आस्ट्रेलिया ने इन सभी में जीत दर्ज की। सदरलैंड ने यहां तक कहा कि भारत खेल के भविष्य के बजाय केवल श्रृंखला जीतने पर ध्यान दे रहा है।  उन्होंने कहा, 'भारत भले ही इस दौरे में इस विचार को स्वीकार नहीं करे लेकिन मेरा मानना है कि यह भविष्य है। मुझे लगता है कि विश्व क्रिकेट में हर कोई इसे समझता है।' (और पढ़ें- IPL 2018: ऑरेंज और पर्पल कैप पर दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाड़ियों का कब्जा, देखिए पूरी लिस्ट)

सदरलैंड ने कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो मुझे लगता है कि वे यहां आकर हमें हराना चाहते हैं। सच्चाई यह है कि आस्ट्रेलिया ने अब तक अपनी सरजमीं पर दूधिया रोशनी में खेले गये सभी मैच जीते हैं और लोगों को लगता है कि इससे हम थोड़े फायदे की स्थिति में रहेंगे।' 

बीसीसीआई के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि जीत को लक्ष्य बनाने में कोई बुराई नहीं है। उन्होंने कहा, 'निश्चित तौर पर हम आस्ट्रेलिया को उसकी सरजमीं पर हराना चाहते हैं। इसमें क्या गलत है। अगर वे हमें आसानी से हराने की रणनीति बना सकते हैं तो हमें अपने हितों का ध्यान रखना होगा। बीसीसीआई कभी गुलाबी कूकाबुरा गेंद को लेकर आश्वस्त नहीं रहा।' 

ऑस्ट्रेलिया के अपने दौरे में भारत तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय, चार टेस्ट और तीन वनडे मैच खेलेगा। (और पढ़ें- IPL, KKR vs CSK: कोलकाता के सामने होम ग्राउंड पर चेन्नई की बड़ी चुनौती, मुकाबला आज)

Open in app