Coronavirus: WHO ने जारी की चेतावनी, कहा- एशिया और प्रशांत क्षेत्र में महामारी समाप्त होने से बहुत दूर

डब्ल्यूएचओ को लगता है कि कोरोना से निपटने के लिए सभी के लिए एक समान तरीका नहीं है, लेकिन कुछ समान उपाय जरूर हैं।

By भाषा | Published: March 31, 2020 02:38 PM2020-03-31T14:38:57+5:302020-03-31T15:25:32+5:30

Coronavirus epidemic 'far from over' in Asia, says WHO official | Coronavirus: WHO ने जारी की चेतावनी, कहा- एशिया और प्रशांत क्षेत्र में महामारी समाप्त होने से बहुत दूर

डब्ल्यूएचओ को लगता है कि कोरोना से निपटने के लिए सभी के लिए एक समान तरीका नहीं है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

googleNewsNext
Highlightsडब्ल्यूएचओ ने चेतावनी दी है कि एशिया और प्रशांत क्षेत्र में यह महामारी अभी समाप्त होने से बहुत दूर है।डब्ल्यूएचओ ने एशिया और प्रशांत क्षेत्र के सभी स्तर पर सरकारों से वायरस से लड़ने के प्रयासों में लगे रहने का अनुरोध किया।

जकार्ता। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने चेतावनी दी है कि कोविड-19 को लेकर पूरा ध्यान जहां पश्चिमी यूरोप और उत्तर अमेरिका के सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्रों की ओर चला गया है वहीं एशिया और प्रशांत क्षेत्र में यह महामारी अभी समाप्त होने से बहुत दूर है।

एशिया और प्रशांत क्षेत्र के सभी स्तर पर सरकारों से वायरस से लड़ने के प्रयासों में लगे रहने का अनुरोध करते हुए डब्ल्यूएचओ के पश्चिम प्रशांत क्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक डॉ ताकेशी कासाई ने कहा, ‘‘यह लड़ाई बहुत लंबी चलने वाली है और हम अपनी चौकसी में ढिलाई नहीं ला सकते। प्रत्येक नागरिक को उनके स्थानीय हालात के हिसाब से निपटना होगा।’’

उन्होंने कहा कि डब्ल्यूएचओ को लगता है कि इससे निपटने के लिए सभी के लिए एक समान तरीका नहीं है, लेकिन कुछ समान उपाय जरूर हैं। ताकेशी ने कहा, ‘‘इनमें लोगों का पता लगाना, पृथक करना और जल्द से जांच कराना, पता लगने के बाद अन्य संपर्कों को जल्द अलग करना तथा संक्रमण की रफ्तार कम करने और उसे रोकने के लिए लोगों के बीच दूरी सुनिश्चित करने के लिए अनेक सार्वजनिक स्वास्थ्य उपाय करना शामिल है।’’

उन्होंने इस बात के लिए भी आगाह किया कि देशों को बड़े स्तर पर सामुदायिक संक्रमण के लिए तैयार रहना होगा। ताकेशी ने कहा, ‘‘हमें यह बात साफ-साफ समझनी होगी कि इन उपायों के साथ भी खतरा तब तक नहीं टलेगा जब तक यह महामारी रहती है।’’

Open in app