टीम इंडिया के आईसीसी वर्ल्ड कप प्रदर्शन की नहीं होगी समीक्षा, सीओए प्रमुख विनोद राय ने किया खुलासा

प्रशासकों की समिति (सीओए) प्रमुख विनोद राय ने शुक्रवार को कहा कि विश्व कप में भारत के प्रदर्शन की समीक्षा के लिए कोई बैठक नहीं होगी

By भाषा | Published: July 26, 2019 10:44 PM2019-07-26T22:44:12+5:302019-07-26T22:49:02+5:30

COA chief Vinod Rai confirms that there will be no review of India’s World Cup performance | टीम इंडिया के आईसीसी वर्ल्ड कप प्रदर्शन की नहीं होगी समीक्षा, सीओए प्रमुख विनोद राय ने किया खुलासा

टीम इंडिया के आईसीसी वर्ल्ड कप प्रदर्शन की नहीं होगी समीक्षा

googleNewsNext
Highlightsभारतीय टीम को वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में हारकर बाहर होना पड़ा था।सेमीफाइनल में भारत को न्यूजीलैंड ने 18 रनों से हरा दिया था।अब भारतीय टीम के वेस्टइंडीज दौरे के लिए 29 जुलाई को रवाना होना है।

नई दिल्ली, 26 जुलाई। प्रशासकों की समिति (सीओए) प्रमुख विनोद राय ने शुक्रवार को कहा कि विश्व कप में भारत के प्रदर्शन की समीक्षा के लिए कोई बैठक नहीं होगी। विश्व कप के प्रबल दावेदार में से एक के रूप में पहुंची भारतीय टीम को सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हारकर बाहर होना पड़ा था।

भारतीय टीम के वेस्टइंडीज दौरे के लिए 29 जुलाई को रवाना होने का जिक्र करते हुए राय ने पूछा, ‘‘समीक्षा बैठक करने का समय कहां है?’’ सीओए की बैठक के बाद राय ने कहा, ‘‘सहयोगी स्टाफ और मैनेजर की रिपोर्ट से सामान्य फीडबैक का अब तक इंतजार है।’’

उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त सीओए के सदस्य विनोद राय, डायना इडुल्जी और रवि थोडगे बैठक के बाद न्यायमित्र पी एस नरसिम्हा से मिलने के लिए रवाना हो गए, जिन्हें देश में क्रिकेट प्रशासन संबंधित मामलों के निपटारे के लिए मध्यस्थ नियुक्त किया गया था।

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘सीओए को राज्य संघ चुनावों को सही समय पर (14 सितंबर अंतिम समयसीमा) कराना सुनिश्चित करने में मदद करने के अलावा न्यायमित्र हितों के टकराव से संबंधित मुद्दे पर उच्चतम न्यायालय को सूचित करेगा।’’

Open in app